Gunratan Sadavarte on Bollywood Connection With Underworld: ‘बिग बॉस 18′ के घर से बीच में ही बाहर हुए कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते ने अपने बाहर आने के कारण पर खुलकर बात की है।
नमस्ते बॉलीवुड से बात करते हुए कंटेस्टेंट ने अंडरवर्ल्ड पर भी बात की है। हाल ही में घर से एक केस के चलते बेघर हुए गुणरत्न सदावर्ते ने शो से आउट होने के कारण के बारे में भी बताया। क्या कुछ कहा गुणरत्न सदावर्ते ने, चलिए आपको बताते हैं।
केस के चलते बाहर आए गुणरत्न सदावर्ते
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है, जिसमें इस बार एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते भी शामिल हुए थे। उनकी मौजूदगी ने शो में फैंस का खूब ध्यान खींचा, लेकिन अचानक उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। शो को देखने वाले दर्शक ये जानने के लिए काफी बेताब थे कि आखिर क्यों उन्हें चलते शो से बाहर कर दिया गया। इसी पर बात करते हुए गुणरत्न ने बताया कि ‘हमारे प्यारे दर्शकों और समर्थकों को बताना चाहेंगे कि एक गाना है, ‘चलो बुलावा आया है।’ हमें भी बुलावा आया था, क्योंकि हमें कोर्ट में पेश होना था। जब कोर्ट की पेशी होती है, तो हाजिरी लगानी पड़ती है। हम माननीय उच्च न्यायालय में एक केस के सिलसिले में बुलाए गए थे। इसलिए हम बहुत इज्जत के साथ बिग बॉस छोड़कर कोर्ट की ओर चले गए।’
शो में वापस वौटेंगे गुणरत्न सदावर्ते?
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो फिर से शो में लौटेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल! अगर समय मिला तो हम फिर से बिग बॉस में शामिल होंगे और अपनी बातों को बेहतर तरीके से पेश करने की कोशिश करेंगे।’ वहीं इस दौरान वकील गुणरत्न से बाबा सिद्दिकी के मर्डर और लगातार बॉलीवुड सेलेब्स को मिल रहीं धमकियों के बारे में भी पूछा गया। इस पर गुणरत्न ने कहा कि उनका मानना है कि बॉलीवुड को अंडरवर्ल्ड से जितना दूर हो सके, उतना रहना चाहिए।