पीएम मोदी ने महा विकास अघाड़ी पर तंज कसते हुए कहा, “उनकी गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक, और ड्राइवर की सीट पर झगड़ा है

Table of Content

pm narendra modi attack jmm congress in garhwa says bjp jaisi niyat kahan  se laoge भाजपा के पास जो नीयत है, वह कहां से लाओगे; JMM-कांग्रेस पर खूब  बरसे पीएम मोदी, बोले-

पीएम मोदी ने कहा कि अगले 5 वर्ष महाराष्ट्र की प्रगति को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.महाराष्ट्र को जो सुशासन चाहिए, वो सिर्फ महायुति की सरकार ही दे सकती है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में 370 को वापस नहीं करा सकती है.

एक हैं तो सेफ हैं- पीएम मोदी

एक हैं तो सेफ हैं का नारा देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस द्वारा एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खतरनाक खेल खेला जा रहा है. और ये खेल इसलिए खेला जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस कभी दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देख सकती. यही कांग्रेस का इतिहास है. आजादी के समय कांग्रेस के समय बाबा साहेब अंबेडकर ने बहुत कोशिश की थी कि शोषितों-वंचितों को आरक्षण मिले. लेकिन नेहरू जी अड़े हुए थे कि किसी भी कीमत पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा. बहुत मुश्किल से बाबा साहेब दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण का प्रावधान करा पाए. नेहरू जी के बाद इंदिरा जी आई, उन्होंने भी आरक्षण के खिलाफ ऐसा ही रवैया जारी रखा. उनका भी मकसद यही था कि किसी भी कीमत पर एससी, एसटी, ओबीसी को प्रतिनिधित्व न मिल पाए. सोचिए, अलग-अलग जातियों में टूटने से आप कितने कमजोर हो जाएंगे। इसलिए मैं कहता हूं – एक हैं तो सेफ हैं। हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को नाकाम करना है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना है.’

विकास को रूकने नहीं देंगे- पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये जनसमूह, ये उत्साह, ये उमंग वाकई अभिभूत कर देते हैं. हम सभी को, भाजपा को महायुति को, महायुति के एक-एक उम्मीदवार को आपका आशीर्वाद चाहिए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले 2.5 वर्षों में महाराष्ट्र के विकास को जो गति मिली है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा. महाराष्ट्र की जनता-जनार्दन ने विधानसभा चुनाव में भाजपा नित NDA की विजय का शंखनाद कर दिया है.’

2014 के चुनावों का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘महाराष्ट्र से मैंने जब भी कुछ मांगा है, महाराष्ट्र के लोगों ने दिल खोलकर मुझे अपना आशीर्वाद दिया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में मैं आपके बीच यहां धुले आया था. मैंने आपसे महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के लिए आग्रह किया था. आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई थी.आज मैं एक बार फिर यहां धुले की धरती पर आया हूं.धुले से ही मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं. फिर आपके आशीर्वाद से यहां महायुति की सरकार बनी. महायुति की सरकार ने 2.5 वर्षों में महाराष्ट्र ने विकास के नए रिकॉर्ड बनाएं. शिंदे जी की कमान में 2.5 वर्षों में महाराष्ट्र को उसका गौरव और विकास का भरोसा वापस मिला है.’

धोखे से बनाई महाविकास अघाडी ने सरकार- पीएम

विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने महाअघाड़ी वालों के धोखे से बनी सरकार के 2.5 साल देखें हैं. इन लोगों ने पहले सरकार लूटी और फिर महाराष्ट्र के लोगों को लूटने में भी वो लोग लग गए थे. इन लोगों ने मेट्रो परियोजनाओं को ठप्प कर दिया. वधावन पोर्ट के काम में अड़ंगा लगा दिया, समृद्धि महामार्ग बनने में रुकावटें पैदा की. अघाड़ी वालों ने हर उस योजना पर रोक लगा दी, जिससे महाराष्ट्र के लोगों का भविष्य निश्चित उज्ज्वल होने वाला था. फिर आपके आशीर्वाद से यहां महायुति की सरकार बनी. महायुति की सरकार ने 2.5 वर्षों में महाराष्ट्र ने विकास के नए रिकॉर्ड बनाएं.शिंदे जी की कमान में 2.5 वर्षों में महाराष्ट्र को उसका गौरव और विकास का भरोसा वापस मिला है’

लाडकी बहिण योजना के लिए कांग्रेस को घेरा
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित महाराष्ट्र-विकसित भारत के लिए हमारी बहनों-बेटियों का जीवन आसान बनाना, उन्हें सशक्त करना बहुत जरूरी है. जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो पूरा समाज तेजी से प्रगति करता है. इसलिए, पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने महिलाओं को केंद्र में रखकर बड़े फैसले लिए हैं. हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो कदम उठा रही है, वो कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा. आप जानते हैं कि महायुति सरकार की माझी लाडकी बहिण योजना की कितनी चर्चा है. लेकिन कांग्रेस, माझी लाडकी बहिण योजना को बंद करवाने की साजिश रच रही है.’

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों के वोटों के एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी. सत्तारूढ़ महायुति में भाजपा के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं.

Alisha Rana

Politics

Sports

Contact

Head office: News Inc India, Baba Kharak Singh Marg, New Delhi, Delhi 110001

Corporate office: Ring Road No-1, Near Bhatagaon Chowk, Raipur, Chhattisgarh
Email: newsincindia@gmail.com
Tel: 7217665040, 8269955023, 9630697505, 9650699189

Copyright © 2024 News Inc All Rights Reserved