Gangster Anmol Bishnoi Plot Decode: अमेरिका के साथ बेहतर रिश्तों को देखते हुए ये उम्मीद की जा सकती है कि अमेरिका गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत के हवाले कर सकता है. पर सवाल ये है कि क्या भारतीय कानून के शिकंज में आने के बावजूद अनमोल बिश्नोई के गैंग पर शिकंजा कसा जा सकता है?
ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है, क्योंकि अनमोल का बड़ा भाई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले दस साल से जेल में बंद है, लेकिन इसके बावजूद उसका गैंग बेरोक-टोक और बेखौफ होकर काम कर रहा है.
अनमोल के संपर्क में थे शूटर्स
दरअसल, मुंबई में 11 अक्टूबर की रात बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की हत्या के फौरन बाद दो शूटरों गुरमैल सिंह और धर्मेंद्र कश्यप को गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक ये दोनों शूटर कत्ल से पहले अनमोल के साथ लगातार संपर्क में थे. उससे स्नैपचैट के जरिए बातचीत कर रहे थे. इस मर्डर केस की साजिश से जुड़े कुल 10 लोगों को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
स्नैपचैट के जरिए बातचीत
इनमें से क्राइम ब्रांच को साजिश में शामिल लोगों के पास से कुल 4 फोन मिले हैं. इन फोन से भी इस बात की तस्दीक होती है कि शूटर बाबा सिद्दीकी के कत्ल से पहले अनमोल बिश्नोई के साथ स्नैपचैट के जरिए संपर्क में थे. क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक जिन 3 शूटरों को ये काम अंजाम देना था यानी गुरमैल सिंह, धर्मेंद्र कश्यप और शिवकुमार. ये तीनों ही अलग-अलग वक्त में अनमोल बिश्नोई से स्नैपचैट पर बात कर रहे थे. हालांकि शिवकुमार की गिरफ्तारी अभी बाकी थी.
गैलेक्सी शूटआउट में भी वॉन्टेड है अनमोल
क्राइम ब्रांच सूत्रों की माने तो ये पहला ऐसा सबूत है जो ये साबित करता है कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शूटर सीधे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे. हालाकि मुंबई पुलिस को ये बात चौंकाती नहीं है. क्योंकि इसी साल अप्रैल में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जो शूटआउट हुआ था, उसमें भी अनमोल बिश्नोई वांटेड है.
अनमोल पर रखा गया दस लाख का इनाम
गिरफ्तार किए जा चुके 10 लोगों से पूछताछ के बाद अब लगभग ये तस्वीर भी साफ हो गई है कि बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वालों में मेन शूटर की भूमिका शिवकुमार ने निभाई थी. इसी बीच नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने लॉरेंस के भाई अनमोल के सिर 10 लाख रुपए के इनाम का ऐलान कर दिया था.
NIA को पहले से थी अनमोल की तलाश
एनआईए ने ये कदम सलमान खान के घर गैलेक्सी पर गोली चलाने के मामले और अब बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शूटरों के साथ अनमोल बिश्नोई के संपर्क में रहने के सबूत सामने आने के बाद उठाए हैं. हालांकि, अनमोल बिश्नोई की एनआईए को पहले से ही तलाश है. सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस के बाद से ही वो फरार हो गया था.
सोशल मीडिया पर सामने आई थी अनमोल की तस्वीरें
पहले उसे कीनिया में देखे जाने की खबर आई थी. लेकिन फिर दो साल पहले अप्रैल 2023 मे अमेरिकी राज्य कैलिफॉर्निया के बेकर्सफील्ड में अनमोल बिश्नोई एक कार्यक्रम में दिखा था. पंजाबी सिंगर औजला और शेरीमान के इस कार्यक्रम में अनमोल की स्टेज पर सेल्फी लेती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी. हालांकि अनमोल के सोशल मीडिया पर डाले गए कई पोस्ट खासकर फेसबुक पर जो डाले गए थे. जब उसके आईपी एड्रेस की पड़ताल हुई तो पता चला आईपी एड्रेस पुर्तगाल का है.
जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था अनमोल
एनआईए के मुताबिक सिद्दू मूसेवाला के मर्डर के बाद पुलिस से बचने के लिए लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल बिश्नोई को फर्जी पासपोर्ट के जरिए नेपाल के रास्ते दुबई, फिर दुबई से कीनिया और वहां से अमेरिका भेज दिया. सिद्दू मूसेवाला और सलमान खान के घर गैलेक्सी पर शूटआउट समेत अनमोल बिश्नोई पर कुल 11 मुकदमें दर्ज हैं. देश से भागने से पहले अनमोल एक मर्डर केस में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद था. 7 अक्टूबर 2021 को उस केस में जमानत मिलने के बाद वो बाहर आया. उसके बाद फिर कभी कानून के हाथ नहीं लगा. इसके बाद ही उसके सिर पर 10 लाख रुपए का ऐलान किया गया था.
अनमोल की गिरफ्तारी से गैंग पर असर
वैसे बेशक अनमोल बिश्नोई इस वक्त अमेरिका में हिरासत में है, भारत अमेरिका के रिश्ते को देखते हुए मुमकिन है कि वो भारतीय कानून के शिकंजे में भी आ जाए. लेकिन सवाल ये है कि भारत लाये जाने और जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने दिए जाने के बावजूद क्या लॉरेंस बिश्नोई का गैंग खत्म हो जाएगा? लॉरेंस पिछले दस सालों से भारत की ही जेल में बंद है. ये बात किसी से छिपी नहीं कि इन्हीं दस सालों में उसका साम्राज्य तेजी से बढ़ा है. यानी कुल मिला कर सिर्फ जेल की सलाखों के पीछे भेजने से क्राइम कम नहीं होता. वैसे भी उसका अजीज दोस्त गोल्डी बराड़ देश से दूर कनाडा में बैठा हुआ है.