‘सिंघम’ और ‘भूल भुलैया’ को टक्कर देने आई फिल्म, IMDb पर 8.5 रेटिंग के साथ ₹300 करोड़ पार

Table of Content

इस साल दिवाली दो बड़ी फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई. दोनों ही मेगाबजट फिल्में रही. ‘सिंघम अगेन’ को बनाने 250 करोड़ रुपए, जबकि ‘भूल भुलैया 3’ 150 करोड़ रुपए में बनी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और अभी तक सिनेमाघरों में बनी हुई है.

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म रिलीज हुई, जो अभी तक सिनेमाघरों में बनी हुई है. रियल घटना पर आधारित यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस 207 करोड़ रुपए जबकि दुनियाभर में 312.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. कौन-सी है यह फिल्म आइए जानते हैं.

सबसे पहले ‘सिंघम अगेन’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिंघम अगेन’ ने 24 दिनों में 240 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसे मिलाकर दुनियाभर में 392.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

वहीं, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ ने 24 दिनों में 247.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन भारत में किया है. फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में बनी हुई है. इस हॉरर थ्रिलर को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था.

दिवाली के मौके पर ही पैन इंडिया फिल्म ‘अमरन’ रिलीज हुई. फिल्म में शिवाकार्तिकेयन और साई पल्लवी ने लीड रोल निभाया. शिवाकार्तिकेय ने आर्मी ऑफिसर मेजर मुकुंद वर्दराजन का किरदार निभाया है, जबकि साई पल्लवी उनकी पत्नी इंदु रेबेका वर्गीज के रोल में हैं.

राहुल बोस ने कर्नल का किरदार निभाया है. इसके प्रोड्यूसर कमल हासन हैं. यह फिल्म एक किताब- इंडियाज मोस्ट फीयरलेसः ट्रू स्टोरी मॉडर्न मिलिट्री हीरोज पर आधारित है. इस किताब को शिव अरुर और राहुल सिंह ने लिखा है.

फिल्म ‘अमरन’ ऑरिजनली तमिल में बनी है. यह फिल्म कन्नड़, हिंदी, मलयालम समेत कई भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज हुई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में 25 दिन में 207.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

‘अमरन’ ने दुनियाभर में 312.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. यह इस साल रिलीज हुई पहली तमिल फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.

Alisha Rana

Politics

Sports

Contact

Head office: News Inc India, Baba Kharak Singh Marg, New Delhi, Delhi 110001

Corporate office: Ring Road No-1, Near Bhatagaon Chowk, Raipur, Chhattisgarh
Email: newsincindia@gmail.com
Tel: 7217665040, 8269955023, 9630697505, 9650699189

Copyright © 2024 News Inc All Rights Reserved