Varanasi Cantt Railway Station Fire: उत्तर प्रदेश के बनारस में बड़ी घटना हो गई। शुक्रवार (29 नवंबर) की रात को कैंट रेलवे स्टेशन पर भयानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से 200 बाइक जलकर खाक हो गईं।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ी घटना हो गई। शुक्रवार (29 नवंबर) की रात कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भीषण आग लग गई। पार्किंग में खड़े 200 वाहन जल गए। बाइक की टंकियां फटने से धमाका हुआ। स्टेशन में भगदड़ मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तड़के 3 बजे आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका जताई है।
जानें पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक के पास दोपहिया वाहन पार्किंग है। शुक्रवार को पार्किंग में 200 से अधिक गाड़ियां खड़ी थीं। रात 9 बजे एक बाइक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बाइक जलने लगी तो पार्किंग संचालक और आसपास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद सब चले गए।
देर रात धमाका हुआ तो मचा हड़कंप
रात 1.30 बजे जिस बाइक में आग लगी थी उसका सीट कवर सुलगने लगा। पार्किंग संचालक सो रहा था। सीट कवर से आग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और विकराल रूप ले लिया। तेज आवाज के साथ बाइकों की टंकियां फटने लगीं तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते 200 दोपहिया वाहन जलने लगे और तेज धमाके साथ आग और धुएं का गुबार स्टेशन पर छा गया। लपटें देखकर यात्री भागने लगे।
रात तीन बजे बुझी आग
पार्किंग संचालक ने पुलिस कंट्रोल रूम समेत जीआरपी-आरपीएफ को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस, GRF- RPF और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची। दमकल की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह का कहना है कि कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से हुई है। 200 गाड़ियों के पूरी तरह जलने की बात सामने आई है। आग की चपेट में आए सर्वाधिक वाहन रेलकर्मियों के थे।