Railway Kawach System: ये सिस्टम ट्रैक खराब होने, टूटे होने या किसी अन्य खतरे को भांपकर ट्रेन में ऑटोमेटिक रूप से ब्रेक लगाता है।
How Railway Kawach System Work: उत्तर भारत में घना कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। कोहरे के चलते रेल यातायात प्रभावित होता है, इससे रेल हादसा होने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन रेलवे ने इसके लिए नया कवच सिस्टम तैयार किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक पोस्ट में कवच मशीन की एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि घना कोहरे में कवच सिस्टम मददगार है। उन्होंने कहा कि ये रेल कैबिन के अंदर लगा रहता है और पायलट को सिग्नल दिखाता है।
क्या है रेलवे का कवच सिस्टम?
इससे पायलट को ग्रीन सिग्नल के लिए बाहर देखने की जरूरत नहीं है। जानकारी के अनुसार कवच सिस्टम हाईटेक टेक्नोलॉजी है जो ट्रैक पर कोहरे, किसी बाधा और अन्य के बारे में जानकारी देती है। इससे ट्रेन को सही गति पर रखने और पायलट के न रोक पाने में ट्रेन को रोकने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं ट्रैक पर किसी जानवर, ट्रैक खराब या टूटे होने संबंधी किसी भी खतरे को भांपकर ये ट्रेन में ऑटोमेटिक रूप से ब्रेक लगाता है जिससे ट्रेन को कंट्रोल करने में मदद करती है।