Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, कुछ कंटेस्टेंट्स का असली चेहरा यानी उनकी असली गेम अब खुलकर सामने आ रही है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस-किस कंटेस्टेंट का असली चेहरा बाहर आ रहा है।
Bigg Boss 18: कलर्स टीवी का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अब अपने अंतिम पड़ाव में हैं। शो का फिनाले काफी नजदीक है, ऐसे में कुछ कंटेस्टेंट्स का असली चेहरा भी अब सामने आ रहा है। जो कंटेस्टेंट्स अब तक लग रहा था कि शो में ज्यादा कुछ करते हुए नजर नहीं आ रहे वो अचानक गेम में काफी एक्टिव हो गए हैं। आखिर कौन हैं ये कंटेस्टेंट्स चलिए आपको बताते हैं।
शिल्पा शिरोडकर
सबसे पहले बात करते हैं सबसे दिग्गज कंटेस्टेंट्स यानी सबसे ज्यादा उम्र वाली कंटेस्टेंट की, बात करते हैं शिल्पा शिरोडकर की। जो अब तक विवियन डीसेना के खिलाफ ना तो कुछ खुलकर बोल रही थीं और ना ही उनके खिलाफ कोई एक्शन करते हुए नजर आई थीं। लेकिन अब शिल्पा ने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं और वो खुलकर अपना गेम खेल रही हैं। वो सही को सही और गलत को गलत कह रही हैं।
चुम दरांग
चुम दंराग एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो अब शो के टॉप 5 की सबसे मजबूत दावेदार कही जा रही है, लेकिन यही सवाल अगर 1 महीने पहले किया जाता तो चुम के एविक्शन से बचने के भी लाले पड़े हुए थे। चुम उस वक्त ना तो किसी मुद्दे पर ज्यादा बोलते हुए दिखाई दे रही थीं और ना ही किसी भी बात के लिए कोई स्टैंड ले रही थीं।
श्रुतिका अर्जुन
शुरुआत में श्रुतिका काफी एंटरटेनिंग और चुलबुली लग रही थीं। उनके पास रोने के लिए कम और हंसने के ज्यादा मौके होते थे। श्रुतिका लगातार अपने मजाकिया अंदाज से सभी को हंसाते हुए भी दिखाई दे रही थीं लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके गेम में भी काफी बदलाव आ गए हैं और अब श्रुतिका भी काफी सीरियस हो गई हैं।