Sukesh Chandrashekhar Letter: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने क्रिसमस के मौके पर एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस के लिए जेल से खत लिखा है। इस बार उसने एक्ट्रेस को एक खास तोहफा देते हुए उसका इंतजार करने को कहा।
Sukesh Chandrashekhar-Jacqueline Fernandez: महाठग सुकेश चंद्रशेखर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ उनका रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर अक्सर ही एक्ट्रेस जैकलीन के लिए लेटर लिखता है।
अब हाल ही में क्रिसमस के मौके पर उसने जैकलीन के नाम एक और पत्र जेल से भेजा जिसमें उसने एक खास तोहफे के बारे में जिक्र किया। दरसअल सुकेश ने साउथ फ्रांस में 107 साल पुराना एक वाइनयार्ड यानी पूरा का पूरा अंगूर का बगीचा जैकलीन को क्रिसमस पर तोहफे में दिया है। सुकेश का ये लेटर खूब वायरल है।
सुकेश ने जेल से जैकलीन को भेजा पत्र
सुकेश ने ये लेटर 25 दिसंबर लिखा है। नई दिल्ली की मंडोली जेल से लिखे गए लेटर में उसने जैकलीन को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए खास गिफ्ट भेजा है। लेटर में सुकेश ने कहा कि उसे दुख है कि वह जैकलीन के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट नहीं कर सकता।
पत्र मे लिखा है- “आपसे दूर रहने के बावजूद कोई भी मुझे आपके सांता क्लॉज़ की भूमिका निभाने से नहीं रोक सकता। इस साल मेरे पास आपके लिए एक बहुत ही खास उपहार है, माय लव। आज, मैं आपको शराब की एक बोतल नहीं बल्कि प्यार के देश ‘फ्रांस’ में एक पूरा का पूरा अंगूर का बगीचा (वाइनयार्ड) गिफ्ट में दे रहा हूं… जिसके बारे में आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।”
“बाग में तुम्हारे साथ सैर करना चाहता हूं…”
कॉनमैन ने पत्र मे लिखा है कि इस बगीचे में वह जैकलीन के साथ वक्त बिताने का इंतजार कर रहा है। उसने आगे लिखा- “मैं तुम्हारा हाथ पकड़कर इस बगीचे में सैर करने को बेताब हूं। दुनिया सोच सकती है कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं सच में तुम्हारे प्यार में पागल हूं। मेरे (जेल से) बाहर आने तक इंतजार करना, फिर पूरी दुनिया हमें एक साथ देखेगी।”
सुकेश-जैकलीन का मामला
सुकेश चंद्रशेखर को साल 2015 में करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह तब से जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके कथित अपराधों की जांच के दौरान जैकलीन फर्नांडीज का नाम सामने आया। ठग का दावा है कि वह जैकलीन को डेट कर रहा है।
इस दौरान दोनों की साथ में तस्वीरें भी लीक हुई थीं। हालांकि जैकलीन का दावा है कि सुकेश ने खुद को लीगल बिजनेसमैन बताते हुए उसे धोखे में रखा और अब वह डराने-धमकाने वाले हथकंडे अपनाकर उसे धमका रहा है।