India women vs West Indies Women highlights: भारत ने वड़ोदरा में खेले गए तीसरे वनडे में भी वेस्टइंडीज को हराते हुए 3 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। 163 रन के लक्ष्य को भारत ने 130 गेंद रहते 5 विकेट में हासिल कर लिया। 6 विकेट और नाबाद 39 रन ठोकने वाली दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
India women vs West Indies Women highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वड़ोदरा में खेले गए तीसरे वनडे में भी वेस्टइंडीज को हराकर 3 मैच की सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने 163 रन के लक्ष्य को 28.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। भारत ने पहला वनडे 211 और दूसरा वनडे 115 रन से जीता था। तीसरे वनडे में भारत की जीत में दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में 6 विकेट लेने के साथ ही नाबाद 39 रन बनाए।
163 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत ख़राब रही थी और उन्होंने स्मृति मांधना और पिछले मैच की शतकवीर हरलीन देओल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। मांधना को आलेन ने 4 रन पर आउट किया था। इसके बाद डॉटिन ने देओल को भी 1 एक रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। 55 रन के स्कोर पर भारत को प्रतिका रावल के रूप में तीसरा झटका लगा। प्रतिका ने 18 रन जोड़े, जिन्हें वेस्टइंडीज़ की कप्तान हैली मैथ्यूज ने आउट किया।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभालने की कोशिश की और टीम के स्कोर को बढ़ाने का काम किया। लेकिन, 74 रन के स्कोर पर एफी फ्लेचर ने भारतीय कप्तान को बोल्ड कर दिया। हरमनप्रीत 22 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने 7 चौके मारे। 73 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने भारतीय पारी को संभाल लिया। गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाली दीप्ति ने अच्छी बल्लेबाजी की। दीप्ति और जेमिमा के बीच 56 रन की साझेदारी हुई और इस पार्टनरशिप के कारण भारत जीत के और करीब पहुंचा।
129 रन के स्कोर पर जेमिमा के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा। हालांकि, तब तक भारत जीत के काफी करीब पहुंच चुका था। इसके बाद दीप्ति और ऋचा घोष ने भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया और जीत के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। ऋचा ने 11 गेंद में नाबाद 23 रन ठोके। उन्होंने 29वें ओवर में लगातार दो छक्के मार भारत को जीत दिला दी।
इससे पहले, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर के आगे वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजों के पैर उखड़ गए। 162 रन पर कैरेबियाई टीम ढेर हो गई। उनकी ओर से केवल हेनरी ही अर्धशतक जमा पाईं। शुरुआत में रेणुका ने वेस्टइंडीज़ के शीर्ष क्रम को उखाड़ फेंका। इसके बाद बीच के ओवर में दीप्ति शर्मा ने ना केवल दबाव बनाए रखा बल्कि एक के बाद एक विकेट झटके। दीप्ति ने इस मैच में 10 ओवर में 31 रन देते हुए 6 विकेट लिए। वहीं रेणुका ने भी अपने 4 शिकार किए।