बॉक्सिंग-डे टेस्ट में नीतीश रेड्डी ने रचा इतिहास, पापा के सामने ठोका पहला इंटरनेशनल शतक

Table of Content

Nitish Reddy Century: नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रचा है। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन शतक जमाया है। ये उनका पहला इंटरनेशनल शतक है।

Nitish Reddy Century: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन शतक जमाकर इतिहास रच दिया। ये नीतीश का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक है। इस शतक को देखने के लिए नीतीश के पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। बेटे के शतक पूरा होते ही पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे और वो खुशी के मारे कूदने लगे। नीतीश ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका मारकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 171 गेंद ली। अपने शतक के दौरान नीतीश ने 10 चौके और 1 छक्का मारा।

नीतीश पहली बार मेलबर्न में टेस्ट खेल रहे थे और इस मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट में शतक ठोक 147 साल का टेस्ट इतिहास बदल दिया है। नीतीश का ये स्कोर 1947 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में 8 नंबर या उससे नीचे वाले किसी बैटर का सबसे बड़ा स्कोर है। नीतीश के शतक पर मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में बैठे 60 हजार से अधिक दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर अनिल कुंबले का 87 रन था, जो उन्होंने 2008 में एडिलेड में बनाया था।

नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले पहले भारतीय बैटर हैं। नीतीश इस टेस्ट में जब बैटिंग के लिए उतरे थे, तब भारत को फॉलोऑन टालने के लिए भी 80 प्लस रन की जरूरत थी। उस समय भारत का स्कोर 6 विकेट पर 191 रन था। उन्होंने पहले रवींद्र जडेजा के साथ 7वें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की और इसके बाद उन्हें वॉशिंगटन सुदंर का साथ मिला और दोनों के बीच 127 रन की साझेदारी और भारत ने न सिर्फ इस पार्टनरशिप के दम पर फॉलोऑन टाला, बल्कि टीम के स्कोर को भी 350 रन के पार पहुंचा दिया।

Youngest centurions for India in Australia
इसके साथ ही नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में टेस्ट में शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए। उन्होंने 21 साल 214 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले बैटर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 1992 में 18 साल 253 दिन की उम्र में 148 रन की पारी खेली थी। इसी दौरे पर सचिन ने 114 रन की एक पारी और खेली थी। तब उनकी उम्र 18 साल 283 दिन थी। इसके बाद ऋषभ पंत ने 2019 में 21 साल 91 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में 159 रन की पारी खेली थी। अब नीतीश ने शतक ठोक इतिहास रचा है।

Alisha Rana

Politics

Sports

Contact

Head office: News Inc India, Baba Kharak Singh Marg, New Delhi, Delhi 110001

Corporate office: Ring Road No-1, Near Bhatagaon Chowk, Raipur, Chhattisgarh
Email: newsincindia@gmail.com
Tel: 7217665040, 8269955023, 9630697505, 9650699189

Copyright © 2024 News Inc All Rights Reserved