Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले में अब बस दो ही हफ्ते बचे हैं और अभी शो में 11 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जिसका मतलब साफ है कि अब तेजी से कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ होगा. लेकिन बिग बॉस 18 की टीआरपी की जिम्मेदारी इस बार इन 4 कंटेस्टेंट्स ने अपने कंधों पर ली हुई है, अगर इनमें से कोई भी निकला तो TRP गिर सकती है.
बिग बॉस के लाखों फैन्स हैं और वो बड़ी शिद्दत के साथ हर साल इस रियलीटी शो के नए सीजन का इंतजार करते हैं. बिग बॉस 18 इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हालांकि जब ये सीजन शुरू हुआ था, तो दर्शकों को कुछ खास मजा नहीं आ रहा था, लेकिन अब बिग बॉस अपने आखिरी पड़ाव पर है, तो कंटेस्टेंट्स फुल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. शो के फिनाले में दो और हफ्ते बाकी हैं, ऐसे में सभी दर्शकों ने अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनाने की ठान ली है. लेकिन पूरे सीजन में सिर्फ 4 ही ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिन्होंने बिग बॉस 18 की पूरी टीआरपी का जिम्मा अपने अपने कंधों पर उठाए रखा है.
यूं तो खुद सलमान खान ही अकेले काफी हैं, इस शो की टीआरपी को हाई करने के लिए. लेकिन भाईजान तो हफ्ते में सिर्फ दो ही दिन आते हैं, तो बाकी की जिम्मेदारी शो के इन 4 कंटेस्टेंट्स ने उठा ली है. इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश पांडे का नाम शामिल हैं.
बिग बॉस 18 के चार मजबूत कंटेस्टेंट्स
करणवीर मेहरा – सबसे पहले बात करणवीर मेहरा की करते हैं. करण को इस सीजन का नंबर 1 कंटेस्टेंट्स इसलिए भी कहा जा सकता है, क्योंकि वो पूरे 1 घंटे के शो के अंदर हमेशा बोलते हुए या कुछ न कुछ करते हुए नजर आते हैं. पूरा घर और घर के सारे कलेश के करण के इर्द-गिर्द घुमते हुए नजर आते हैं. अब ये शो झगड़े का है, तो भिड़ना तो पड़ेगा ही और करण इन चीज़ों में काफी आगे हैं. शुरुआत में जब करण आराम से शो में आगे बढ़ रहे थे, तो सभी ने उनसे कहा कि वो बेहद शांत हैं. उस दिन से उन्होंने अपना ऐसा रूप बदला की शो की शुरुआत उन्हीं के साथ होती है. करण बिग बॉस 18 को काफी कंटेंट दे रहे हैं. फिर चाहे वो लड़ाई-झगड़े का हो या रोमांटिक हो.
अविनाश मिश्रा – अविनाश मिश्रा भी शो की शुरुआत से लेकर अब तक अपने गेम खेलने की स्ट्रटेजी पर लगातार काम कर रहे हैं. वो हर हफ्ते सभी के फीडबैक को ध्यान से सुनते हैं और अपने खेल में बदलाव करते हैं. पहले अविनाश विवियन डीसेना के छोटे भाई बहनकर गेम खेल रहे थे. फिर उन्हें समझ आया कि ऐसे ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा, तो उन्होंने पहले विवयन को टारगेट किया और फिर उन्हें दोस्त भी बनाए रखा. अविनाश के पास भी रोमांटिक एंगल है ईशा सिंह के साथ.
रजत दलाल – रजत दलाल बिग बॉस 18 की शुरुआत से ही एक्टिव मोड में हैं. रजत और उनके समीकरण हर हफ्ते बदलते हैं. लेकिन उनका ये अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है. रजत पूरा खेल पलटना जानते हैं. वो जिस टीम की तरफ जाते हैं, वो टास्क जीत जाती है. रजत खुलकर सभी से लड़ जाते हैं. उन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
विवियन डीसेना – विवियन डीसेना टीवी का बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई हिट सीरियल्स में काम किया है. शो की शुरुआत में ही उन्हें बिग बॉस ने कहा था कि वो टॉप 2 तक जरूर जाएंगे. इसके अलावा विवियन बिग बॉस के लाडले भी हैं. विवियन के चाहनेवाले काफी हैं. हालांकि वो बीच में गेम से थोड़ा आउट दिखे, लेकिन अब वो खुलकर खेलने लगे हैं. विवियन की पर्सनैलिटी उनके फैन्स को काफी पसंद है.