Maddock के Horror Comedy फिल्म कैलेंडर आने से खुश हुए सितारे, ऐसे किया इजहार

Table of Content

मैडॉक के इस बड़े से हॉरर-कॉमेडी फिल्म यूनिवर्स में दिखने वाले सितारे भी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. जैसे ही मैडॉक ने अपना 2025-2028 का कैलेंडर शेयर किया, उसके बाद इस यूनिवर्स से जुड़े या जुड़ने वाले लगभग सभी सितारों ने अपनी-अपनी खुशी भी जाहिर की. इनमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, शरवरी वाघ जैसे कलाकार शामिल हैं.

अगर कहा जाए कि आने वाले तीन साल Horror-Comedy के नाम रहने वाले हैं तो इसमें कुछ गलत बात नहीं होगी. Maddock ने बॉलीवुड को वो दिया है जिसके लिए हर हिंदी सिनेमा प्रेमी की आंखें तरस रही थी, और वो है अपना खुद का एक बड़ा सा फिल्म यूनिवर्स. मैडॉक ने नए साल का तोहफा देते हुए अपने तीन साल का कैलेंडर हमारे सामने रख दिया, जिसमें हमें आने वाले 3 सालों के अंदर 8 अलग-अलग हॉरर-कॉमेडी फिल्में देखने को मिलने वाली हैं. ऐसे में ना सिर्फ फैन्स, बल्कि स्टार्स भी फूले नहीं समा रहे.

मैडॉक के इस बड़े से हॉरर-कॉमेडी फिल्म यूनिवर्स में दिखने वाले सितारे भी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. जैसे ही मैडॉक ने अपना 2025-2028 का कैलेंडर शेयर किया, उसके बाद इस यूनिवर्स से जुड़े या जुड़ने वाले लगभग सभी सितारों ने अपनी-अपनी खुशी भी जाहिर की. इनमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, शरवरी वाघ जैसे कलाकार शामिल हैं.

इस साल आएंगीं दो फिल्में
दिनेश विजान के मैडॉक ने अपनी आने वाली आठ फिल्मों का ऐलान कर दिया है. मजेदार बात ये है कि इसमें दो फिल्में फैन्स को इसी साल देखने को मिलने वाली हैं जिसमें से सबसे पहला नाम है थामा (Thama) का. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. पहले फिल्म का नाम Vampires Of Vijaynagar था जिसे बदलकर थामा रखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना एक साथ नजर आएंगे. कैलेंडर के हिसाब से ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है. वहीं दूसरा नाम है शक्ति शालिनी (Shakti shalini) का. इस फिल्म को नए साल के मौके पर यानी 31 दिसंबर पर रिलीज किया जा सकता है.

एक्टर्स ने जताई खुशी
स्त्री के दूसरे पार्ट की सफलता के बाद से हर कोई ये जानना चाहता है कि स्त्री 3 कब आएगी. आपको बता दें कि साल 2027 के 14 अगस्त को स्त्री का तीसरा पार्ट यानी स्त्री 3 (Stree 3) आएगी, और उसी साल वापस लौटेगा Munjiya, महा मुंज्या (Maha Munjiya) बनकर 24 दिसंबर को. वहीं थामा, स्त्री और मुंजया फिल्म की स्टारकास्ट यानी श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ ने भी मौडॉक का ये कैलेंडर फैन्स के लिए शेयर किया. वहीं वीर पहारिया और विकी कौशल ने भी इस कैलेंडर को शेयर किया है.

2028 में होगा महायुद्ध
बात करें मैडॉक की बाकी फिल्मों की तो शक्ति शालिनी के बाद वरुण धवन की फिल्म भेडिया 2 (Bhediya 2) साल 2026 में 14 अगस्त को रिलीज होगी. भेड़िया के बाद 4 दिसंबर को आएगी चामुंडा (Chamunda) और इसी के साथ ये साल खत्म होगा. फिर साल 2027 में स्त्री 3 और महा मुंज्या आएगी. इसके बाद आएगा साल 2028 जहां महा मुकाबला होगा. Maddock के इस हॉरर युनिवर्स का पहला महायुद्ध (pehla Mahayudha) होगा 11 अगस्त 2028 को और दूसरा महायुद्ध (Doosra Mahayudha) होगा 18 अक्टूबर को.

Alisha Rana

Politics

Sports

Contact

Head office: News Inc India, Baba Kharak Singh Marg, New Delhi, Delhi 110001

Corporate office: Ring Road No-1, Near Bhatagaon Chowk, Raipur, Chhattisgarh
Email: newsincindia@gmail.com
Tel: 7217665040, 8269955023, 9630697505, 9650699189

Copyright © 2024 News Inc All Rights Reserved