Online Gaming: मध्य प्रदेश के भोपाल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। BAAMS छात्र ऑनलाइन गेमिंग (online Gaming) में लाखों रुपए हार गया। पैसे हारने के बाद छात्र ने बैंक लूटने की साजिश रची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Online Gaming: ऑनलाइन गेम (Online Gaming) खेलना जोखिम भरा है। जीत-हार के खेल में आप बुरी तरह फंसते चले जाते हैं। आखिर में बर्बाद हो जाते हैं। एमपी की राजधानी भोपाल में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऑनलाइन गेमिंग (online Gaming) में BAAMS छात्र लाखों रुपए हार गया। कॉलेज की फीस के लिए मिली रकम भी गंवा दी। पैसे हारने के बाद छात्र ने बैंक लूटने की साजिश रची। शुक्रवार (3 जनवरी) को छात्र हेलमेट और मास्क पहनकर धनलक्ष्मी बैंक में घुसा। बैंककर्मियों पर मिर्च का स्प्रे कर दिया। आंखों में जलन होने के बावजूद बैंककर्मियों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की तो लुटेरा भाग निकला। पुलिस ने कुछ घंटों में उसे धर दबोचा। घटना पिपलानी थाना क्षेत्र की है।
जानिए पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन का रहने वाला संजय कुमार (24) बीएएमएस थर्ड इयर का छात्र है। युवक काफी समय से ऑनलाइन गेम खेल रहा है। उसे लत लग चुकी है। संजय ऑनलाइन गेमिंग ऐप में 2 लाख से ज्यादा रुपए हार चुका है। दोस्तों से उधार लिए पैसे और घर से मिली कॉलेज फीस की रकम भी गंवा दी। लाखों रुपए हारने के बाद परेशान युवक ने बैंक लूटने की साजिश रची।
खाता खुलवाने के नाम पर पहुंचा बैंक
युवक शुक्रवार को पिपलानी थाना इलाके के धनलक्ष्मी बैंक में पहुंचा। युवक ने बैंककर्मी से खाता खुलवाने की बात कही। युवक के मुंह पर मास्क था। बैंककर्मी के पूछने पर युवक ने कहा कि उसका नाम संजय कुमार है। वह उज्जैन का रहने वाला है। खाता खोलने के लिए रेंट एग्रीमेंट की कॉपी भी बैंककर्मी को दी। कॉपी देखने के बाद बैंक कर्मचारियों ने कहा कि खाता नहीं खुल पाएगा। इसके बाद युवक लौट गया।
CCTV में पूरी घटना कैद
युवक शाम चार बजे दोबारा बैंक पहुंचरा। बैंककर्मियों पर पेपर स्प्रे करते हुए युवक कैश काउंटर की ओर बढ़ा। इसी दौरान बैंककर्मी उसे पकड़ने के लिए अपनी सीटों से उठे तो वह गेट से बाहर निकलकर भाग गया। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाईं।
बाइक और मिर्च स्प्रे किया जब्त
पुलिस ने साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना की मदद से दो घंटे में युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी संजय कुमार पिता रामचन्द्र मालवीय (24 साल) उज्जैन का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक और मिर्च स्प्रे जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि बाइक भी चोरी की है।