कोविड के दौरान लाखों करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई थी. कई लोग ऐसे रहे जो हिम्मत हार कर बैठ गए. कुछ लोगों ने अपनी मेहतन को जारी रखा और कोविड के दौरान उस खाली समय को बेकार नहीं जाने दिया. अपनी जिंदगी को नया मोड़ देकर सफलता की नई ऊंचाईंयों को छुआ.
कोविड में करोड़ों का पैकेज पाने वालों से लेकर किसी ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड तक की नौकरी गई. इस मुश्किल समय को कुछ ने अपनी मेहनत दम पर अच्छे दिनों में तब्दील किया, तो कुछ हार मानकर बैठ गए. 26 साल के जीत शाह उन कुछ लोगों में से एक हैं, जिन्होंने कोविड के समय को यूं ही बैठकर बर्बाद नहीं किया. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान स्विगी में फूड डिलीवरी बॉय की नौकरी करने वाले जीत की कोविड की नौकरी गई. मौजूदा समय वो करोड़ों रुपयों की कमाई कर रहे हैं. साथ ही करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर जीत शाह ने कोविड की कठिनाईयों को पार पाते हुए कैसे अपने लिए सफलता का रास्ता बनाया और करोड़ों युवओं के लिए एक प्रेरणादायक बन गए.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई और साथ में नौकरी
गुजरात के सुरेंद्रनगर में 3 जून 1999 को जन्मे जीत ने अहमदाबाद के एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज से 2021 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. जीत को कॉलेज में ही समझ आ गया था कि सिर्फ पढ़ाई से कुछ बड़ा हासिल नहीं होगा. पढ़ाई के साथ उन्होंने स्विगी और उबर ईट्स में फूड डिलीवरी का काम किया. सुबह क्लास, दोपहर में डिलीवरी और रात को सपनों को कैसे साकार किया जाए, उसकी तैयारी जीत की जिंदगी कुछ इसी तरह से चल रही थी.
कोविड में करियर ने लिया यू-टर्न
साल 2020 में कोविड महामारी का दौर शुरू हुआ. पूरे देश में लॉकडाउन लग गया. इस लॉकडाउन में लाखों युवाओं के साथ जीत की भी नौकरी छूट गई. अब वो पूरी तरह से खाली थे. उन्होंने इस समय को यूं ही जाया नहीं जाने दिया. उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग की ओर रुख किया और उसे सीखा. मेहनत और काफी रिसर्च के बाद उन्होंने इस मार्केटिंग विधा में महारत हासिल की. उसके बाद साल 2021 में अपनी खुद की कंपनी “सिंपेक्स स्कूल प्राइवेट लिमिटेड” की शुरुआत की. इस कंपनी के माध्यम से जीत ने छोटे व्यापारियों डिजिटल मार्केटिंग सिखाने में मदद की. सिर्फ 18 महीनों में कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा छात्रों, व्यापारियों और युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग दी.
सोशल मीडिया पर बनाई पहचान
डिजिटल मार्केटिंग के अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी हाथ आजमाया और सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. यहां भी जीत को कामयाबी हासिल हुई. मौजूदा समय वह इन्फ्लूएसर के तौर पर बिजनेस, पर्सनल ग्रोथ और डिजिटल मार्केटिंग के टिप्स देते हैं. उनके इस यूट्यूब चैनल के लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. जीत ने 2021 में “कोचिंग किंग” नाम से एक बुक भी लिखी है, जिसे काफी पसंद किया गया. मौजूदा समय में वह अपनी मेहनत के दम पर लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं.