Sitanshu Kotak: सितांशु कोटक टीम इंडिया के अगले बल्लेबाजी कोच होंगे। हालांकि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। वह सौराष्ट्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।
Sitanshu Kotak: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजी के खराब प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी कोच पर काफी सवाल हुए। वहीं, अब बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए बल्लेबाजी कोच बदलने का फैसला किया है। ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सितांशु कोटक भारत के नए बल्लेबाजी कोच होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, 52 साल के सितांशु कोटक इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच टीम इंडिया से जुड़ेंगे। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने वाली है।