Emergency Box Office Collection Day 1: अभिनेत्री कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा, जानिए।
Emergency Box Office Collection Day 1: अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार 17 जनवरी को रिलीज हो गई। विवादों से निपटने के बाद फिल्म की रिलीज से कंगना काफी खुश हैं। लेकिन पहले दिन फिल्म देखने वाली ऑडियंस के रिएक्शन कुछ खास नहीं हैं। इसका असर सिनेमाघरों में देखने को मिला। ‘इमरजेंसी’ ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया इसके आंकड़े सामने आए हैं।
धीमी रही शुरुआत
फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आंकड़े काफी कमजोर हैं। कंगना और अन्य कलाकार ऑडियंस को इकट्ठा करने में थोड़ी नाकामयाब नजर आई है। रिपोर्ट्स की मानें तों इमरजेंसी ने धीमी शुरुआत तो की, लेकिन ये फिल्म बीती 5 सालों में कंगना की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म रही।
Sacnilk के मुताबिक, शुक्रवार को इमरजेंसी ने 2.35 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की। पिछले पांच सालों में कंगना की सोलो रिलीज की तुलना में ये फिल्म की ओपनिंग टॉप पर है।
कंगना की पिछली फिल्म तेजस ने पहले दिन 1.20 करोड़ रुपए कमाए थे। 2022 में आई उनकी एक्शन फिल्म धाकड़ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.20 करोड़ रुपए बटोरे। वहीं 2020 में पंगा ने 2.70 करोड़ की ओपनिंग की थी। थलाइवी (2021) में 1.46 करोड़ रुपए कमाए थे।
पहले दिन कंगना की फिल्म का खासा कलेक्शन देखने को नहीं मिला है। लेकिन वीकेंड तक ये फिल्म अच्छे आंकड़े छू सकती है। शनिवार और रविवार को इमरजेंसी के कलेक्शन में कितना इजाफा होता है, ये देखना दिलचस्प होगा।
इस पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म में कंगना रानौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। ये फिल्म 1975 से 1977 तक भारत में लगे आपातकाल की स्थित और इंदिरा गांधी के राजनैतिक काल पर आधारित है। इससे पहले इस फिल्म की रिलीज 2-3 बार टाली गई थी। सेंसर बोर्ड से बड़ी लड़ाई के बाद आखिरकार फिल्म बड़े पर्दे पर आ चुकी है।