विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना के किरदार ने खींचा है. हालांकि और भी कई सितारें हैं, जिन्होंने औरंगजेब का रोल निभाकर सराहना बटोरी है.
विकी कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का ट्रेलर कुछ दिन पहले लॉन्च कर दिया गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में किरदारों के लुक्स को लेकर भी बहुत बातचीत की जा रही है, जिसमें सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना की चर्चा हो रही है. फिल्म में अक्षय औरंगजेब का रोल निभा रहे हैं, जिसमें उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की जा रही है.
‘छावा’ की बात की जाए, तो ये फिल्म 14 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म संभाजी महाराज का कहानी पर बेस्ड है, जिसका किरदार विकी कौशल निभा रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी मंदाना येसूबाई का किरदार रश्मिका मंदाना निभा रही है. हालांकि, अक्षय से पहले भी कई एक्टर्स ने औरंगजेब का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता है.
ओम पुरी
इसमें सबसे पहला नाम ओम पुरी का है, जिन्होंने इंडस्ट्री में सबसे पहले औरंगजेब के किरदार में नजर आए थे. ओम पुरी ने साल 1988 में ऐतिहासिक ड्रामा भारत एक खोज में ये किरदार निभाया था. ये 53 एपिसोड की एक टीवी सीरीज थी, जो कि श्याम बेनेगल की थी और जवाहरलाल नेहरू की ‘द डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पर बेस्ड थी. ये टीवी सीरीज दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया जाता था. इस सीरीज के जरिए ओम पुरी ने इस कैरेक्टर को लेकर अपनी खास छाप छोड़ी है.
यतिन कार्येकर
ओम पुरी के बाद इस रोल में यतिन कार्येकर नजर आए, उन्होंने इस किरदार को मराठी ऐतिहासिक ड्रामा ‘राजा शिवछत्रपति’ में निभाई थी. ये ड्रामा साल 2001 में आया था. लोगों ने इस ड्रामा को इतना पसंद किया था कि इसे 19 साल बाद कोरोना महामारी के दौरान दोबारा से प्रसारित किया गया था.
आशुतोष राणा
साल 2021 में आशुतोष राणा ने ‘छत्रसाल’ में औरंगजेब की भूमिका निभाई थी. ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की गई थी. एक्टर ने इस किरदार को लेकर कहा था कि ये रोल काफी चुनौतियों से भरा हुआ था. उन्होंने कहा कि ये कैरेक्टर जितना भयंकर है, उतना ही शक्तिशाली भी है.