इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह चोटिल हो गए हैं. इस चोट के चलते वह आने वाले कुछ मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह चोटिल हो गए हैं. बता दें, रिंकू सिंह इस सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें फिल्डिंग के दौरान चोट लगी. वह कितने समय तक टीम इंडिया से बाहर रहेंगे, बीसीसीआई ने इसका अपडेट दे दिया है. वहीं, ऑलराउंडर नितीश रेड्डी भी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने टीम के स्क्वॉड में दो स्टार खिलाड़ी की एंट्री करवाई है.
रिंकू सिंह को लगी बुमराह जैसी चोट
रिंकू सिंह को 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते समय पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई थी. इस चोट के चलते वह टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं. बता दें, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी फिलहाल इसी चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, रिंकू सिंह की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. बीसीसीआई के मुताबिक, उनकी हालत में सुधार हो रहा है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है. ऐसे में वह जल्द ही टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे.
दूसरी ओर नितीश रेड्डी को 24 जनवरी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट लगी है. ऐसे में वह सीरीज के आने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. नितीश रेड्डी को बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाने की सलाह मिली है. ऐसे में बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. सीनियर चयन समिति ने शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह.