U19 women’s world cup: गोंगाडी तृषा आईसीसी वुमेंस U19 विश्व कप में शतक जमाने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया। गोंगाडी ने 59 गेंद में नाबाद 110 रन ठोके।
U19 Women’s T20 World Cup: भारतीय ओपनर गोंगाडी तृषा ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में इतिहास रचा है। गोंगाडी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में शतक ठोका है। वो अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में शतक ठोकने वाली पहली खिलाड़ी बनी। गोंगाडी ने 59 गेंद में नाबाद 110 रन ठोके। अपनी इस पारी में गोंगाडी ने 13 चौके और 4 छक्के उड़ाए।
मलेशिया में जारी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर-6 राउंड के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी। भारत की ओर से जी कमालिनी और जी तृषा ने पारी की शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाजों ने शुरू से ही स्कॉटलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग क्रिकेट खेली। भारत को पहला झटका 147 रन के स्कोर पर कमालिनी के रूप में लगा। उन्होंने 42 गेंद में 51 रन ठोके। तृषा और कमालिनी ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में ही 147 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद मैच में भारत का दूसरा विकेट नहीं गिरा।
जी तृषा ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर, मैसी मैसीरा की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला और अपना शतक पूरा किया। तृषा ने नाबाद 110 रन बनाए और अंडर-19 विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जो इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस के नाम था। उन्होंने जनवरी 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 93 रन ठोके थे।
तृषा 59 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 110 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में एक विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 5 मैचों में तृषा ने 53 की औसत और 120.45 की स्ट्राइक-रेट से 159 रन बनाए, जिससे भारत को लगातार जीत हासिल करने में मदद मिली। तृषा मौजूदा मेगा इवेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं।
तृषा पिछला अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने पिछले टी20 विश्व कप में 23.20 की औसत और 108.41 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन था।