virat kohli ranji trophy lunch: विराट कोहली 2012 के बाद दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे। मैच के दौरान उन्होंने लंच में अपनी स्पेशल डिश मंगाई। इसका नाम जानकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा।
virat kohli ranji trophy lunch: विराट कोहली भले ही वैश्विक क्रिकेट आयकन हों लेकिन वो अभी भी अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। इसका अंदाजा 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे कोहली की पसंद को देखकर लगाया जा सकता है। कोहली दिल्ली की तरफ से रेलवे के खिलाफ मैच खेल रहे हैं। मैच के दौरान उन्होंने फाइव स्टार होटल के बजाए दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) कैंटीन से अपनी मनपसंद डिश मंगवाई।
वैसे तो कोहली अपनी डाइट को लेकर बहुत सजग रहते हैं। उन्हें छोले भटूरे और बटर चिकन बहुत पसंद हैं लेकिन अच्छी शेप में बने रहने के लिए शायद उन्होंने कई सालों से इसे छूआ तक नहीं है। लेकिन, दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे ने चीट मील के तौर पर चिली पनीर ऑर्डर किया था। इसका खुलासा डीडीसीए की कैंटीन के हेड शेफ संजय झा ने किया। उन्होंने बताया कि पहले दिन लंच के दौरान कोहली ने क्या खाया।
डीडीसीए कैंटीन के हेड शेफ संजय झा ने बताया, ‘उन्होंने हमें खास तौर पर चिली पनीर बनाने के लिए कहा। इसलिए हमने उनके लिए खास तौर पर चिली पनीर भेजा है। सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने कहा कि यह हमारी कैंटीन है। इसलिए हम बाहर से खाना नहीं खाएंगे। पहले, चिली चिकन उनका पसंदीदा हुआ करता था। न केवल वे इसे खाते थे, बल्कि अपने साथियों को भी इसकी सलाह देते थे। अब वे छोले भटूरे या कढ़ी चावल खाते हैं। मैंने उनसे पूछा कि क्या हमें बाहर से कुछ ऑर्डर करना चाहिए, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे हमारी कैंटीन से ही खाना चाहते हैं।’
विराट कोहली लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी में उतरे हैं, वो भी अपने होम ग्राउंड पर तो, फैंस में उनकी एक झलक पाने के लिए गजब की दीवानगी है। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे मैच के पहले दिन गुरुवार को करीब 20 हजार दर्शक पहुंचे। सुबह तीन बजे से ही स्टेडियम में एंट्री करने के लिए स्टेडियम के बाहर फैंस की लाइन लगने लगी थी। फैंस ने कोहली-कोहली का नारा लगाकर अपने स्टार का उत्साह भी बढ़ाया।
मैच के दौरान कोहली से मिलने के लिए एक फैन सीधे पिच पर ही पहुंच गया। उसने कोहली के पैर छूए। इसके बाद सुरक्षाकर्मी बाहर ले गए थे। कोहली ने सुरक्षाकर्मियों को साफ निर्देश दिए थे कि वो इस फैन के साथ सख्ती से नहीं पेश आएं।