राहुल गांधी ने दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा की. उन्होंने लोगों से 5 वादे किए. राहुल ने कहा कि सरकार बनने पर कांग्रेस महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी. 300 यूनिट फ्री बिजली और सभी का 25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कराएगी.
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली की बादली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली की. उन्होंने लोगों से 5 वादे किए. कहा कि सरकार बनने पर कांग्रेस महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी. 300 यूनिट फ्री बिजली, सभी नागरिकों का 25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और फ्री राशन मिलेगा. साथ ही युवाओं को एक साल के लिए 8500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने भ्रष्टाचार किया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, हमारी लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ बीजेपी-आरएसएस है और दूसरी तरफ कांग्रेस है. वो नफरत फैलाते हैं. हमने साफ कहा है कि जहां भी ये नफरत और हिंसा फैलाएंगे हम वहां मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. हमने हर भाषण में ये बात कही है कि ये देश सभी का है. इस देश में सिर्फ मोहब्बत से काम किया जाना चाहिए.
इसलिए नफरत फैलाते हैं प्रधानमंत्री मोदी
उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 400 पार की बात की थी और कहा था कि 400 सीटें मिल गईं तो हम संविधान को बदल देंगे. कुछ दिन पहले मोहन भागवत ने कहा था कि आजादी 15 अगस्त 1947 को नहीं मिली, आजादी मोदी लाए हैं. इसका मतलब ये आजादी को मानते ही नहीं हैं. संविधान में साफ लिखा है कि देश के सभी लोग समान हैं. सब लोगों को प्यार से रहना चाहिए. मोदी जी नफरत इसलिए फैलाते हैं क्योंकि वो चाहते हैं कि जनता एक दूसरे से लड़े और बंट जाए. जब जनता बंट जाती है तो मोदी लोगों का धन अडानी अंबानी जैसे लोगों को देते हैं.
हम लोगों के मन की बात सुनकर काम करना चाहते हैं
राहुल गांधी ने कहा, दिल्ली में लोगों के पास पीने का पानी नहीं है. लोग प्रदूषण में रहते हैं. आपका पैसा नरेंद्र मोदी अडानी और अंबानी को देते हैं. हम नरेंद्र मोदी के मन की बात नहीं सुनना चाहते. हम लोगों के मन की बात सुनकर काम करना चाहते हैं. बीजेपी दलितों, पिछड़ों, मजदूरों और किसानों के खिलाफ है. मोदी जी ने बड़े लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया है लेकिन गरीबों के लिए क्या किया है.
केजरीवाल और सिसोदिया ने दिल्ली में भ्रष्टाचार किया
कांग्रेस सांसद ने कहा, बीच में एक व्यक्ति आए…केजरीवाल. ये कुछ साल पहले सियासत में आए थे. बिजली के खंबे के ऊपर चढ़ गए थे. छोटी सी कार से चलते थे. अब शीशमहल में रहते हैं. जिस व्यक्ति ने कहा था कि मैं दिल्ली को साफ करूंगा और भ्रष्टाचार मिटाऊंगा, उसी व्यक्ति ने शराब का सबसे बड़ा घोटाला किया है.
मैं चैलेंज देता हूं आपको…
राहुल गांधी ने कहा, केजरीवाल सोचते हैं कि देश कुछ नहीं जानता है. पर सच्चाई ये है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने दिल्ली में भ्रष्टाचार किया है. पांच साल पहले उन्होंने कहा कि यमुना में जाकर नहाऊंगा और उसका पानी पिऊंगा. मैं चैलेंज देता हूं आपको यमुना जी का पानी छोड़ो यहां जो पानी मिल रहा है उसी को पीकर दिखा दो.
उन्होंने कहा, सबसे जरूरी बात, बीजेपी हिंसा नफरत फैलाती है. जब दिल्ली में दंगे हुए और लोगों को मारा गया तब केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग गायब हो गए. आज के दिन ही महात्मा गांधी की हत्या की गई थी. उनकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि वो सभी की रक्षा कर रहे थे. उनकी हत्या किसने की? जिनकी विचारधारा आज हिंदुस्तान को जला रही है. ये पुरानी लड़ाई है.