हर व्यक्ति की जिंदगी में सुख और दुख दोनों आते हैं। कई लोग अपनी जिंदगी में आने वाली परेशानियों का डटकर सामना करते हैं। वहीं कुछ लोग बुरे समय में परेशानियों का सामना करने की बजाय निराश हो जाते हैं।
कई लोग तो निराशा में आत्महत्या जैसा गलत कदम भी उठा लेते हैं। हालांकि ऐसा करना बिल्कुल गलत है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ आत्महत्या की कोशिश करती है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि दोनों की जान बाल-बाल बच जाती है।
कैमरे में कैद हुई घटना:
कई बार सीसीटीवी कैमरे में कई हैरतंगेज घटनाएं कैद हो जाती हैं, जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसको देखकर आप परेशान भी ही सकते हैं क्योंकि ये मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ है। 15 सेकंड की इस वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक महिला सड़क किनारे अपने बच्चे के साथ जा रही होती है और तभी वो पुल से नीचे, अपने बच्चे के साथ कूदने की कोशिश करने लगती है।
पड़ गई बस ड्राइवर की नजर:
जब महिला सुसाइड करने का प्रयास कर रही होती है, लेकिन तभी वहां से गुजर रही एक बस में मौजूद ड्राइवर की नजर महिला पर पड़ जाती है और तुरंत मामले को भांप लेता है। वीडियो देखकर कोई भी हैरान और परेशान हो जाएगा। हालांकि बस ड्राइवर ने महिला और उसके बच्चे दोनों की जान बचा ली।
Quick-Thinking Driver Saves Kid pic.twitter.com/7LaJjZsI0Q
— Terrify As Fuck (@TerrifyAsFuck) October 16, 2024
बस ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान, बन गया हीरो:
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जब बच्चे साथ सुसाइड करने की कोशिश कर रही थी तो बस ड्राइवर ने बड़ी फुर्ती दिखाते हुए तुरंत बस को रोका और गेट खोलकर महिला की तरफ दौड़ा। इसके बाद उसने महिला को पकड़कर साइड में कर दिया और उसके बच्चे को भी बचा लिया। वीडियो देखकर ऑनलाइन यूजर्स बस ड्राइवर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स जहां बस ड्राइवर को एक हीरो बता रहे हैं वहीं कुछ यूजर्स इस पूरी घटना को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं।