विराट कोहली ने देश की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सेंचुरी जड़कर आलोचकों को बता दिया कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है.
विराट कोहली ने सेंचुरी मारते ही जब हवा में बल्ला उठाया, तो अनुष्का शर्मा खुशी से चहक उठीं. विराट की आंखों में सुकून था, तो अनुष्का शर्मा की आंखें खुशी से छलक आई थीं. यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली की 81वीं और टेस्ट क्रिकेट में 30वीं सेंचुरी है.
विराट कोहली के सेंचुरी मारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी की घोषणा कर दी. टीम इंडिया ने दूसरी इनिंग में 6 विकेट पर 487 रन बनाए और कंगारुओं के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. विराट कोहली ने सेंचुरी मारने के बाद एडम गिलक्रिस्ट से खास बातचीत की.
दिग्गज क्रिकेटर ने अनुष्का का जिक्र करते हुए एडम गिलक्रिस्ट से कहा कि उनकी पत्नी हमेशा उनके बगल में खड़ी रहीं. वे जानती हैं कि पर्दे के पीछे क्या होता है. उन्हें देश के लिए खेलने पर गर्व होता है और यह सेंचुरी इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने अपने परिवार की मौजूदगी में यह कारनामा किया है.
विराट कोहली सेंचुरी मारने के बाद मैदान से बाहर जा रहे थे, तो उनके चेहरे पर सुकून झलक रहा था. टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी इनिंग काफी संतुलित रही. विराट कोहली ने सुंदर के साथ खेल को साधे रखा, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी के आने के बाद टीम इंडिया का मकसद साफ दिखने लगा. विराट कोहली की ईनिंग में तेजी दिखी और फिर रोहित शर्मा के लिए पारी घोषित करना आसान हो गया.