
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का भारत दौरा: PM मोदी से मुलाकात में हुआ कई अहम करार
भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो हैं. समारोह में शामिल होने से पहले पीएम मोदी और सुबियांतो की मुलाकात हुई. इसके साथ ही कई क्षेत्रों में दोनों देशों का करार हुआ. इसके साथ सुबियांतो ने भी भारत जमकर तारीफ की है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो […]