Site icon News Inc India

दिल्ली में यमुना पर संग्राम, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में की शिकायत

दिल्ली में यमुना के पानी को लेकर सियासी संग्राम मच गया है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल शिकायत दर्ज कराने के लिए चुनाव पहुंचा था. ईसी से मिलने के बाद बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. हमने कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली का चुनावी दंगल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज होती जा रही है. एक दिन पहले यानी सोमवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने यमुना में अमोनिया का मात्रा बढ़ने का दावा किया था और इसके लिए हरियाणा की सरकार को जिम्मेदार बताया था. पूर्व सीएम के दावे के बाद अब बीजेपी उनके बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भूपेंद्र यादव की अगुवाई में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग पहुंकर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की राजनीति में जहर घोलने का काम किया है. केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. चुनाव आयोग ने हमारी बातों का संज्ञान लिया है. हमने चुनाव आयोग को कहा है कि तथ्यों को जानकर कार्रवाई करें. इतने ऊंचे पद पर रह चुके व्यक्ति का यह गैर जिम्मेदाराना बयान है. ये तो स्वघोषित अराजकता है और लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. लोकतांत्रिक तरीके से नियुक्त एक और सीएम के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है.

क्या कहा था केजरीवाल ने?
दरअसल, केजरीवाल ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर यमुना के पानी को जानबूझकर प्रदूषित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि हरियाणा की ओर से पानी को जहरीला किया जा रहा ताकि दिल्ली वालों को पीने का पानी न मिल सके. पानी को जानबूझकर गंदा करने की वजह से उसमें अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है. पूर्व सीएम ने हरियाणा के सीएम से गंदी राजनीति नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि पानी पर राजनीति करोगे तो पाप लगेगा. मुझे केश की धमकी न दो फांसी पर चढ़ा दो.

आतिशी बोलीं- पानी में बढ़ गया है अमोनिया की मात्रा
केजरीवाल के बयान के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने दावा किया कि यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा काफी बढ़ गई है. जिसकी वजह से दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो सकते है. दिल्ली की जनता को पानी के लिए किल्लत उठानी पड़ सकती है. हरियाणा की सरकार युमान के पानी में जहर छोड़ रही है. पानी बहुत ज्यादा प्रदूषित हो गया है.

दिल्ली जल बोर्ड ने दावे को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया
आतिशी के बयान के बाद दिल्ली जल बोर्ड ने सीएम के दावे को तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया. बोर्ड के सीईओ ने कहा कि यमुना के जलस्तर में अमोनिया की बढ़ोतरी कोई नई चीज नहीं है. आमतौर पर बारिश खत्म होने के बाद अक्टूबर से फरवरी महीने के बीच पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है. दिल्ली में जो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगे हैं उनमें इतनी क्षमता है कि वो बढ़े हुए मात्रा को फिल्टर कर सकते हैं. हालांकि, यह मात्रा 2.5 तक होनी चाहिए. अभी सर्दी की वजह से यमुना के जल में अमोनिया का लेवल 6 तक पहुंच गया है, लेकिन आने वाले दिनों में यह धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर पहुंच जाएगा.

Exit mobile version