बिग बॉस 18 के घर से चाहत पांडे बाहर हो गई हैं. बिग बॉस 18 के घर से बाहर आने के बाद चाहत ने कंटेस्टेंट के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं. इस दौरान उन्होंने इंटरव्यू में रजत दलाल के गुस्से को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
चाहत पांडे ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले से एक हफ्ते पहले बाहर हो चुकी हैं. उनका इस तरह से अचानक घर से एविक्ट होना, बिग बॉस फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका था. लेकिन चाहत का कहना है कि वो अपने बिग बॉस के सफर से खुश हैं. सलमान खान के शो से बाहर आने के बाद अपने दोस्त और दुश्मन रजत दलाल के बारे में चाहत ने कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं, इस दौरान उन्होंने रजत के गुस्से को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है.
दरअसल बिग बॉस 18 के घर में जब एक टास्क के दौरान करणवीर मेहरा ने रजत दलाल की दाढ़ी काटी थी, तब रजत बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए थे. उन्होंने मीडिया राउंड के दौरान इस बारे बात करते हुए कहा था कि चाहत थीं, इसलिए बाल नहीं काटे, अगर उनकी जगह कशिश होतीं, तो शायद करणवीर का मुंडन हो जाता. लेकिन जब हमने ये सवाल पायल से पूछा, तो उनका जवाब पूरी तरह से अलग था.
चाहत का खुलासा
चाहत ने बताया कि रजत की जब करणवीर ने दाढ़ी काट दी थी, तब वो बहुत गुस्से में था. मैंने कोशिश की कि रजत करण के बाल न काटे और उसने नहीं काटे. अच्छी बात है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर इंसान को कोई चीज करनी होती है, तब उन्हें कोई रोक नहीं सकता. रजत अगर सच में गुस्से में होते, तो वो करणवीर के बाल जरूर काटते. लेकिन वो उतना गुस्सा नहीं होते, जितना वो कैमरा के सामने दिखाते हैं.
रजत करते हैं दिखावा
आगे चाहत ने बताया कि कुछ समय बाद जब मैंने रजत के बारे में सोचा, तब मुझे पता चला कि वो सिर्फ दिखावा करते हैं. वो गुस्सा होने का दिखावा करते हुए बोल रहे थे कि मैं तो काट दूंगा, काट दूंगा और अच्छा है कि उन्होंने ऐसे नहीं किया. लेकिन मेरा ये मानना है कि तुम गुस्सा होने का दिखावा मत करो. एक तो तुम बोल दो, अच्छा यार ठीक हुआ, माफ कर दिया. लेकिन जिस तरह से वो धमकियां दे रहे थे और असल में कुछ नहीं कर पाए, वो देखकर ये साबित हो गया था कि उनका गुस्सा नकली है. क्योंकि अगर किसी को कोई काम करना है ना, तो उसे रोकने वाला इंसान पैदा ही नहीं हुआ.
‘फेक’ है रजत का गुस्सा
चाहत का कहना है कि रजत उस टास्क में नहीं तो टास्क के बाद अपना गुस्सा दिखा सकते थे. करणवीर के बाल काटने की कोशिश भी कर सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं और इसलिए वो मुझे फेक लगते हैं. उनका गुस्सा नकली लगता है.