बिग बॉस 18 के घर में हुए ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में रजत दलाल और करणवीर मेहरा को हराते हुए विवियन डीसेना और चुम दरांग आगे बढ़ गए हैं. अब इन दो दावेदारों में से कोई एक ‘टिकेट टू फिनाले’ जीतते हुए सीधे सलमान खान के शो के ग्रैंड फिनाले में एंट्री कर सकता है.
कलर्स टीवी के रियलिटी ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले को महज 12 दिन बचे हैं. फिनाले से पहले बिग बॉस की तरफ से सभी कंटेस्टेंट को सलमान खान के इस शो के फिनाले में पहुंचने का एक मौका दिया गया. बिग बॉस की तरफ से ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क की घोषणा करते हुए कहा गया कि ये टास्क दो राउंड में होगा. सबसे पहले टास्क में शो में शामिल कंटेस्टेंट में से दो फाइनलिस्ट को ‘टिकट टू फिनाले’ के दावेदार के तौर पर चुना जाएगा और फिर इन दोनों में से किसी को एक ‘टिकट टू फिनाले’ में शामिल किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रजत दलाल और करणवीर मेहरा जैसे कई स्ट्रांग कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए विवियन डीसेना और चुम दरांग ‘टिकट टू फिनाले’ के दावेदार बन गए हैं और इन में से कोई ये टिकट जीतकर सीधे फिनाले में पहुंच जाएगा.
‘टिकट टू फिनाले’ में श्रुतिका राज और चाहत पांडे को बिग बॉस ने संचालक बनाया था, तो रजत दलाल अंडे बेचने वाले बने थे. शो में शामिल कंटेस्टेंट को रजत दलाल से अंडे लेने थे. इस टास्क में करणवीर मेहराचुम दरांग की तरफ से खेलें, उन्होंने चुम के लिए 7 अंडे इकट्ठा किए. तो विवियन के पास भी 6 अंडे थे. इसलिए दोनों को ‘टिकट टू फिनाले’ का दावेदार घोषित किया गया. हालांकि इन दोनों में से कौनसा कंटेस्टेंट जीतेगा ? ये अब कन्फर्म नहीं हो पाया है.
दुखी हो गए रजत
एक तरफ जहां विविन डीसेना और चुम दरांग ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क जीत गए हैं, वहीं दूसरी तरफ करणवीर मेहरा और रजत दलाल जैसे स्ट्रांग खिलाड़ी की नैया फैंस के हाथ में हैं. जब बिग बॉस की तरफ से ये घोषणा की गई कि चुम दरांग और विवियन सुरक्षित हो गए हैं, तब रजत दलाल काफी परेशान नजर आए. हर टास्क को अपने अंदाज में शानदार परफॉर्मेंस से जीतने वाले रजत ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क सही तरीके से खेल नहीं पाए और अब इस वजह से उन्हें भी बाकी कंटेस्टेंट की तरह शो में आगे बढ़ने के लिए जनता की वोटिंग पर निर्भर होना पड़ेगा.