दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को चुनाव आयोग पहुंचे. दोनों नेताओं ने यमुना नदी में बढ़े अमोनिया के स्तर को लेकर शिकायत दर्ज कराई. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ये हरियाणा की वजह से हुआ है.
देश की राजधानी में चुनावी सरगर्मी के बीच दिल्ली-हरियाणा पानी विवाद भी तेज है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी और हरियाणा की बीजेपी सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस मामले को लेकर मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान चुनाव आयोग पहुंचे. दोनों नेताओं ने यमुना नदी में बढ़े अमोनिया के स्तर को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ये हरियाणा की वजह से हुआ है.
चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार आतिशी ने कहा, चुनाव आयोग से दिल्ली में पानी के मुद्दे पर चर्चा हुई. हमने आयोग को बताया कि किस तरह से यमुना में जो हरियाणा से पानी आ रहा है उसमें अमोनिया का लेवल जहरीले लेवल तक पहुंच गया है.
अगर इसी तरह से जहरीला पानी आता रहा तो…
उन्होंने कहा, दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 1 पीपीएम या 2 पीपीएम तक अमोनिया को ट्रीट कर सकते हैं लेकिन कुछ दिनों से लगातार अमोनिया का स्तर 4-7 पीपीएम तक पहुंच गया है. 7 पीपीएम अमोनिया यानी जहरीला पानी. हमने चुनाव आयोग से कहा है, अगर इसी तरह से जहरीला पानी आता रहा तो हमारे कई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो जाएंगे और 30% दिल्ली को पानी नहीं मिलेगा. चुनाव आयोग ने हमें आश्वस्त किया है कि वो दिल्ली की हित में जो फैसला होगा वो करेंगे.
आम आदमी पार्टी के आरोप पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है. नरेला विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना में हरियाणा से पानी आता है और उन्होंने यमुना में जहर मिला दिया और कहा कि जब हमारे इंजीनियर को पता चला तो उन्होंने पानी को रोक दिया.
मैं आज अरविंद केजरीवाल से यह कहने आया हूं
नायब सैनी ने कहा, वो कितना झूठ बोल रहे हैं. ये झूठ की दुकान नहीं चलनी चाहिए. मैं उस पवित्र भूमि से आया हूं जिस भूमि पर भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का संदेश दिया था. मैं आज अरविंद केजरीवाल से यह कहने आया हूं कि यह हमारी वही पवित्र यमुना है, जिसमें एक कालिया नाग रहता था और उसके अंदर जहर फैलाता था और भगवान श्रीकृष्ण ने आकर उस कालिया नाग का काम तमाम कर दिया था.
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, अरविंद केजरीवाल का जन्म हरियाणा की पवित्र भूमि पर हुआ है और उन्होंने उसको भी कलंकित कर दिया है. हमने तो पानी की दिक्कत नहीं आने दी. आतिशी के बाद अब हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी भी चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं.