दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से नया नोटिफिकेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए सामान्य दिनों की तरह ही खुला रहेगा, लेकिन गेट नंबर 5 और 6 से एग्जिट नहीं मिल सकेगी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी की ओर से सोमवार को न्यू ईयर ईव पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन में दिल्ली मेट्रो की ओर से कहा गया था कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सभी गेट से एग्जिट बैन होगा. इसके बाद मंगलवार को दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से नोटिफिकेशन जारी किया है. पुराने नोटिफिकेशन में कुछ बदलाव किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कनॉट प्लेस जाने वाले लोगों को सहूलियत दी है और एग्जिट के प्रतिबंध को हटाया है.
दिल्ली मेट्रो ने अपडेट दिया है कि 31 दिसंबर की शाम को मेट्रो ऑपरेशन्स चलने तक एंट्री और एग्जिट चालू आम दिनों की तरह चालू रहेगा. दरअसल सोमवार को दिए नोटिफिकेशन में डीएमआरसी ने कहा था कि न्यू ईयर ईव पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सभी यात्रियों को रात 9 बजे के बाद से एग्जिट पर प्रतिबंध रहेगा. डीएमआरसी ने कहा था कि 8 बजे के बाद क्यूआर कोड टिकट भी राजीव चौक के नहीं मिलेंगे.
इस नोटिफिकेशन के बाद दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को फिर से अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल सूचना जारी की है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सामान्य दिनों की तरह एंट्री और एग्जिट की सुविधा आखिरी मेट्रो चलने तक जारी रहेगी. हालांकि, गेट नंबर 5 और 6 से लोगों को एग्जिट की सुविधा नहीं मिल सकेगी.
दिल्ली मेट्रो ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, ‘पुलिस अधिकारियों से जो ताजा इंस्ट्रक्शन्स् मिले हैं, उसके मुताबिक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन लोगों के लिए चालू रहेगा. 31 दिसंबर को मेट्रो सर्विस जारी रहने तक. इस दौरान 5-6 नंबर गेट से एग्जिट नहीं मिलेगा.’
कनॉट प्लेस पहुंचेंगे हजारों लोग
दिल्ली के कनॉट प्लेस पर न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट करने के लिए हजारों लोग आज शाम को पहुंच सकते हैं. हर साल यहां पर जमकर भीड़ होती है. यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए ही मेट्रो ने यह फैसला लिया था कि शाम 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो से एग्जिट बैन हो जाएगी. हालांकि नई अपडेट के मुताबिक सिर्फ 5-6 गेट पर ही एग्जिट पर बैन रहेगा बाकी गेट खुले रहेंगे.