‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल साइन करने से पहले लीड एक्टर दिलीप जोशी के हाथ में कोई काम नहीं था और वो बहुत मुश्किल में थे. लेकिन इस सीरियल ने उनके डूबते करियर को सहारा दिया और ये सीरियल उनके लिए एक लाइफटाइम अचीवमेंट जैसा बन गया.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है, जिसमें जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं. ये सीरियल पिछले 14 सालों से टीवी पर चल रहा है और इसे आज भी लोग पसंद करते हैं. जेठालाल के रोल में दिलीप ने एक अलग ही छाप छोड़ी है लेकिन इस सीरियल के मिलने से पहले दिलीप के पास बिल्कुल भी काम नहीं था, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई थी.
‘मैशेबल इंडिया’ नाम के यूट्यूब चैनल पर दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें दिलीप ने बताया कि कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद भी एक समय था जब उनके हाथ में बिल्कुल काम नहीं था और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब वो क्या करें?
‘तारक मेहता’ एक लाइफटाइम अचीवमेंट
इस इंटरव्यू में दिलीप से पूछा गया कि ‘तारक मेहता’ मिलने से पहले आपकी लाइफ कैसी थी? इसपर दिलीप ने अपने शुरुआती करियर से सीरियल मिलने तक की पूरी कहानी बताई. दिलीप ने कहा, ‘मैंने अपने दोस्त के साथ एक ट्रैवेल एजेंसी शुरू की जो लगभग 5 सालों तक चली. मेरा मन थिएटर की तरफ भागता था क्योंकि एक्टिंग का शौक बचपन से रहा लेकिन उसमें कुछ होगा नहीं ये सोचकर अपने बिजनेस पर ही ध्यान देता रहा. 5 सालों तक सुबह 9 से रात 9 बजे तक काम करता रहा लेकिन मेरा मन उस काम में लगता नहीं था. फिर एक दिन मैंने अपनी वाइफ को समझाया तो उन्होंने मुझे सपोर्ट किया, फिर हिम्मत बढ़ी और अपने पिताजी को बोला कि मुझे एक्टिंग करनी है तो उन्होंने भी मुझे सपोर्ट किया.’
‘अब मैं थिएटर जाने लगा, प्लेज करने लगा और थोड़ा बहुत काम मिल जाया करता था. ‘हम आपके हैं कौन…?’ आई तो मुझे लगा लाइफ सेट है लेकिन नहीं. शाहरुख सर, सलमान सर, सबके साथ काम किया लेकिन कोई रिजल्ट सामने नहीं आया. मुझे कॉमेडी सर्कस से ऑफर आया लेकिन मैं वो करना नहीं चाहता था. बहुत परेशान था, क्योंकि बिजनेस भी छोड़ चुका था और पैसे भी खत्म हो रहे थे. बच्चे, बीवी और घर की जिम्मेदारी, ये सब मुझे सोने भी नहीं देता था. लेकिन एक दिन जब असित मोदी जी का फोन आया और मुझे ये रोल ऑफर हुआ तो काम ना होने की वजह से मैंने फटाक से हां कह दी.’
‘अब तो इतने साल हो गए लोग मुझे जेठालाल के नाम से ही जानते हैं और मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ये लाइफटाइम अचीवमेंट की तरह हो गया है. इतने सालों से कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. लाइफ सेट है पूरी तरह (हंसते हुए)’
दिलीप जोशी का फिल्मी करियर
56 साल के दिलीप की वाइफ का नाम जयमाला जोशी है और उनके दो बच्चचे नीयती और रित्विक हैं. दिलीप जोशी ने ‘सीआईडी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘हम सब बाराती’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘दो और दो पांच’, ‘हम आपके हैं कौन…?’, ‘वन टू का फोर’, ‘हम सब एक हैं’, ‘क्या दिल ने कहा’, ‘जलसा करो जयंतिलाल’ जैसी फिल्में और सीरियल में काम किया है. उनका शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी सबसे पॉपुलर शोज में से एक है.