Maharashtra News: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? इसको लेकर अब भी सस्पेंस जारी है. इस बीच राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब हो गई है.
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गई. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम चेकअप के लिए उनके आवास पहुंची है.
सरकार गठन के बीच अपने गांव सतारा में हैं एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में महायुति की धमाकेदार जीत और सरकार गठन को लेकर जारी मंथन के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव पहुंच गए हैं.
नाराज हैं एकनाथ शिंदे?
एकनाथ शिंदे के अचानक अपने पैतृक गांव सतारा पहुंचने से हलचल तेज हो गई है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि शिंदे सरकार गठन से खुश नहीं हैं और इसी कारण वो अपने गांव सतारा चले गए हैं. हालांकि इन अटकलों को उनकी पार्टी के नेता उदय सामंत ने खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया कि सीएम शिंदे परेशान और नाराज नहीं हैं, वो बुखार और सर्दी से पीड़ित हैं और इसलिए अपने गांव सतारा चले गए हैं.