Emmy Awards 2024: अनिल कपूर और शोभिता धूलिपाला की सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को एमी अवॉर्ड 2024 में बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. ये सीरीज अपनी दमदार कहानी और बेहतरीन अदाकारी के लिए काफी पसंद की गई थी. इंटरनेशनल स्टेज पर इसे खूब सराहा गया, जिससे ये अवॉर्ड के लिए एक मजबूत दावेदार बनी.
International Emmy Awards 2024: सोमवार रात, 25 नवंबर को न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन हुआ. इस बार इंडियन वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस सीरीज में अनिल कपूर के साथ आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला जैसा शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. ये एक हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसे संदीप मोदी ने बनाया है. ये सीरीज 2016 में आई ब्रिटिश सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का हिंदी रीमेक है.
इसकी कहानी जॉन ले कैरे की 1993 में लिखी किताब पर आधारित है. हालांकि, इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटेगरी का अवॉर्ड फ्रेंच-अमेरिकन-जापानी टीवी सीरीज ‘ले गूट्स दे डियू’ (Les Gouttes de Dieu) ने जीता. ‘ले गूट्स दे डियू’, जिसे इंग्लिश में ‘ड्रॉप्स ऑफ गॉड’ कहा जाता है, ने समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल की और इसे रॉटन टोमेटो पर 100% रेटिंग मिली है. ये सीरीज मशहूर जापानी मंगा पर आधारित है और इसे Apple TV+ पर देखा जा सकता है.
वहीं, ‘द नाइट मैनेजर’ एक इंटरनेशनल शो की रीमेक है, जिसमें हॉलीवुड एक्टर टॉम हिडलस्टन ने मुख्य भूमिका निभाई थी और ये सीरीज काफी हिट हुई थी. इंडियन सीरीज में आदित्य रॉय कपूर ने लीड रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. सीरीज की पूरी टीम इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए न्यूयॉर्क पहुंची. इस दौरान आदित्य ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘पूरी टीम यहां आई है’.
आदित्य ने शेयर किया एक्सपीरियंस
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ‘मुझे शूटिंग से कुछ समय मिला, तो सोचा कि ये एक्सपीरियंस को सेलिब्रेट करने का अच्छा तरीका होगा. ये एक ऐसी टीम थी, जिसने साथ मिलकर काफी मेहनत की. अवॉर्ड जीतना हमारे लिए सिर्फ एक अतिरिक्त खुशी होगी’. उन्होंने आगे कहा, ‘नॉमिनेट होना ही बड़ी बात है. अवॉर्ड मिलना या न मिलना मेरे लिए खास फर्क नहीं डालता’. भारत के लिए ये गर्व की बात है कि ‘द नाइट मैनेजर’ ने इंटरनेशनल मंच पर अपनी पहचान बनाई और दुनियाभर में लोगों का ध्यान खींचा.