Sikandar 3 Big Update: सलमान खान की ‘सिकंदर’ को लेकर माहौल सेट है. फिल्म ईद पर आने वाली है और शूट फिलहाल पूरा नहीं हुआ है. सलमान खान के साथ मिलकर मेकर्स और तेजी के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर 3 बड़े अपडेट आ गए हैं, जिसे सुनकर फैन्स खुशी से उछल पड़ेंगे.
Salman khan की Sikandar ईद पर आ रही है. फिल्म को लेकर अभी से इतना भौकाल टाइट है, तो जरा सोचिए मार्च में क्या-क्या होगा? फिलहाल फिल्म का शूट पूरा नहीं हुआ है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि 10 जनवरी को आखिरी शेड्यूल पर काम होगा. और जब तारीख आई, तो रश्मिका चोटिल हो गईं. उनकी चोट को देखते हुए फैन्स का सवाल यह है कि फिल्म ईद पर रिलीज हो भी पाएगी या नहीं. इसका जवाब बहुत बढ़िया अपडेट्स के साथ आपको देते हैं.
फिलहाल सलमान खान सिकंदर की मुंबई में ही शूटिंग कर रहे हैं. रश्मिका मंदाना फिल्म में बतौर फीमेल लीड नजर आ रही हैं. हालांकि, अभी वो आराम कर रही हैं. इंजरी ठीक होने तक रेस्ट पर ही रहेंगी. इसी बीच बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि फिल्म का पहला हाफ लॉक कर दिया गया है. फिलहाल मेकर्स किस चीज पर फोकस कर रहे हैं, जानिए.
‘सिकंदर’ में क्या-क्या होने वाला है?
सलमान खान की ‘सिकंदर’ को लेकर तीन बड़े अपडेट्स सामने आ गए हैं. पहला हाफ कंप्लीट होने के बाद टीम दूसरे हिस्से के ड्रामैटिक मोमेंट्स पर फोकस कर रही हैं. पहले उन सब सीन्स को पूरा किया करेंगे, उसके बाद ही आगे बढ़ा जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि फरवरी के मिड तक फिल्म का शूट भी पूरा कर लिया जाएगा.
वहीं फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना का साथ में एक सॉन्ग भी है, जिसका शूट अबतक पूरा नहीं हुआ है. दरअसल दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं, ऐसे में इस कोलैबोरेशन को खास बनाने के लिए यह स्पेशल गाना तैयार किया गया है. पर यह तो आप जानते ही हैं कि फिलहाल वो चोटिल हैं, तो इसमें वक्त लग सकता है. सबसे बड़ी गुड न्यूज फैन्स के लिए यही है कि फिल्म को पोस्टपोन नहीं किया गया है. यह ईद पर ही आ रही है.
कब आएगा फिल्म का ट्रेलर?
ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर और गाने फरवरी के एंड से आने शुरू हो जाएंगे. मार्च की शुरुआत या मिड से पहले ही ट्रेलर भी लाया जाएगा. फिलहाल हर चीज की तैयारी चल रही है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. फिल्म को ए.आर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. नए अपडेट के मुताबिक एडिट वर्क भी तेजी के साथ चल रहा है. फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया गया है.