Spiritual preacher Jiya Kishori deleted her video where she was carrying a Dior bag worth ₹ 210000 only
— Veena Jain (@DrJain21) October 25, 2024
btw she preach Non-Materialism & call herself as Devotee of Lord Krishna.
One more thing : Dior makes bag by using Calf Leather 🐄
pic.twitter.com/0mg3gcm7l9
Jaya Kishori Viral News: आध्यात्मिक उपदेशक और कथावाचक जया किशोरी अपने अनुयायियों को मोह-माया से दूर रहकर सरल जीवन जीने की सलाह देती है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें दावा किया जा रहा है कि कथावाचक 2 लाख रुपये से अधिक कीमत का डायर बैग लेकर घूम रही हैं.
29 वर्षीय उपदेशक को एयरपोर्ट पर उनके कस्टमाइज्ड डायर बैग के साथ फिल्माया गया था. जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. डायर की वेबसाइट पर सर्च करने से पता चलता है कि जो “डायर बुक टोट” बैग वीडियो में नजर आया, वह कपास बना है और उसपर जानवर की खाल की परत भी है. इसकी कीमत भी 2 लाख रुपये से ज्यादा है.
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं जया किशोरी
ये वीडियो शेयर करते हुए एक्स यूजर वीना जैन ने लिखा, ‘आध्यात्मिक उपदेशक जया किशोरी ने अपना वीडियो डिलीट कर दिया है, जिसमें वह केवल ₹210000 का डायर बैग लेकर चल रही थीं. वैसे वह सरल जीवन जीने का प्रचार करती हैं और खुद को भगवान कृष्ण की भक्त कहती हैं. एक और बात, डायर कंपनी बछड़े के चमड़े का उपयोग करके बैग बनाती है.’
एक्स यूजर कर रहे आलोचना
एक अन्य एक्स यूजर ने पोस्ट किया, ‘जया किशोरी लोगों से सादा जीवन जीने के लिए कहती हैं, फिर भी वह खुद 2 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले आलीशान बैग का इस्तेमाल करती हैं. इनमें से ज़्यादातर प्रचारक ऐसे ही हैं, जो हमारे धर्म का इस्तेमाल मुनाफा कमाने और आलीशान जिंदगी जीने के लिए करते हैं.’ एक्स यूजर्स ने कथावाचक की अन्य महंगी वस्तुएं की भी वीडियो शेयर की हैं. जिसमें उन्हें रोलेक्स घड़ी पहने हुए फिल्माया गया है.
हैंडबैग में चमड़े के इस्तेमाल का उठाया मुद्दा
हैंडबैग में चमड़े के इस्तेमाल को लेकर भी काफी आलोचना हुई. सोशल मीडिया पर ऐसी कई टिप्पणियों में से एक में लिखा था, ‘गाय की पूजा करने की बात करने वाले उपदेशक एक ऐसी कंपनी का बैग इस्तेमाल कर रहे हैं जो अपने उत्पाद गाय के चमड़े से बनाती है.’
13 जुलाई 1995 को कोलकाता में जन्मी जया किशोरी का दावा है कि उनका झुकाव कम उम्र में ही आध्यात्म की ओर हो गया था. आज वह एक आध्यात्मिक वक्ता, गायिका और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में जानी जाती हैं जो धार्मिकता और सादा जीवन जीने का उपदेश देती हैं.