बेंगलुरू में 34 साल के एक युवक ने 40 पन्नों का नोट लिखकर सुसाइड कर लिया. वह अपनी पत्नी से परेशान था. उसने युवक के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. युवक का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें उसने अपनी पत्नी के टॉर्चर की पूरी कहानी बयान की है.मैं न तो तुम्हारे भ्रष्टाचार के लिए रिश्वत दूंगा और न ही अपने बूढ़े माता-पिता, भाई और खुद के खिलाफ इस युद्ध को अपने ही पैसों से बढ़ावा दूंगा. मेरी मौत के साथ ही तुम्हारे लूट के मंसूबो पर पानी फिर जाएगा. पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखकर बेंगलुरू के एक निजी कंपनी में काम करने वाले यूपी के व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. 34 वर्षीय अतुल सुभाष बेंगलुरू के मराठाहल्ली स्थित अपने घर में फंदे से लटके मिले. दीवार पर एक प्लेकार्ड टंगा हुआ था, जिस पर लिखा था-‘Justice Is Due.बताया जा रहा है कि अतुल ने अपनी पत्नी और उसके परिवार से परेशान होकर यह कदम उठाया.द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी से अलग रहने के बाद सुभाष अकेले रह रहे थे और वैवाहिक विवाद में उलझे हुए थे. उनकी पत्नी ने हाल ही में यूपी में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से वह काफी तनाव में थे.वीडियो साइट रंबल पर सुभाष का लगभग सवा घंटे का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के टॉर्चर की पूरी कहानी बयां की है. उन्होंने वीडियो का टाइटल दिया, मतलब, ‘यह एटीएम स्थायी रूप से बंद है. भारत में कानूनी नरसंहार हो रहा है.
लिखा- ‘न्याय मिलना अभी बाकी हैरिपोर्ट के अनुसार, मौत को गले लगाने से पहले सुभाष ने अपना सुसाइड नोट कई लोगों को ई-मेल करने के अलावा एक एनजीओ के वॉट्सऐप ग्रुप पर भी शेयर किया, जिससे वह जुड़े हुए थे. मैसेज कर लिखा कि हो सक तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा. यही नहीं, उन्होंने घर की दीवार पर एक प्लेकार्ड भी टांगा था, जिस पर लिखा था- ‘न्याय मिलना बाकी है.