नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 को लोगों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म की कहानी उनको पसंद आई थी, जिसके बाद अब नाग अश्विन कल्कि का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. हाल ही में फिल्ममेकर ने खुलासा किया है कि इसकी शूटिंग कब शुरू होगी और कब फिल्म रिलीज होगी.
‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. एपिक साइंस फिक्शन फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया था और इसमें साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा के बड़े-बड़े सितारे नजर आए थे. पिछले कुछ समय से इस फिल्म के सीक्वल को लेकर खूब बज देखने को मिल रहा है. हाल ही में फिल्ममेकर ने ‘कल्कि पार्ट 2’ पर अपडेट शेयर किया है और बताया है कि इसकी शूटिंग कब शुरू होगी और फिल्म को कब तक रिलीज किया जा सकता है.
रिपोर्ट की मानें तो नाग अश्विन ने एक इंटरव्यू के दौरान ‘कल्कि’ के दूसरे पार्ट पर अपडेट दिया है, जिसे सुनने के बाद फैन्स क्रेजी हो सकते हैं. क्योंकि ‘कल्कि 2898 एडी’ की सफलता के बाद से लोगों को बेसब्री से सेकेंड पार्ट का इंतजार है. कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था और ताबड़तोड़ कमाई की थी. चलिए जानते हैं कि नाग अश्विन ने पार्ट 2 पर क्या कहा है.
कब रिलीज होगा ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल?
कोईमोई के अनुसार ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. इसकी शूटिंग 2025 के मिड में शुरू हो सकती है. नाग अश्विन का कहना है कि ये फिल्म साल 2026 के अंत में रिलीज की जा सकती है. हालांकि अभी तक इसकी शूटिंग फिर से शुरू नहीं की गई है, क्योंकि अभी स्टार्स को फिल्म के लिए डेट्स नहीं दी गई है. तो इस तरह इसकी शूटिंग इस साल के मिड में शुरू हो सकती है और 2026 के अंत में फिल्म को रिलीज किया जा सकता है. नाग अश्विन का कहना है कि अभी तो सारे एक्टर्स के पास उनके कई प्रोजेक्ट्स हैं, खासतौर से प्रभास के पास तो कई फिल्में हैं.
काफी बिजी हैं कल्कि की स्टारकास्ट
खैर प्रभास तो वाकई इस वक्त बहुत सारी फिल्मों में बिजी हैं. उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वो इस वक्त हनु राघवपुड़ी की फिल्म ‘फौजी’ पर काम कर रहे हैं. उनके पास पाइपलाइन में अगली ‘द राजा साब’ भी है. वो संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘स्पिरिट’ की भी शूटिंग करेंगे और प्रशांत नील के साथ ‘सालार 2’ भी करेंगे. वहीं दूसरी ओर कमल हासन के पास ‘ठग लाइफ’, ‘इंडियन 3’ और ‘KH237’ जैसी फिल्में हैं. अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो भी अपनी फिल्मों के शेड्यूल में बहुत बिजी हैं. वहीं दीपिका पादुकोण बेटी दुआ के जन्म के बाद से ब्रेक पर हैं.