कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur News: जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में 12 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि जब घर वाले बाहर गए थे. तभी पड़ोसी युवक कमरे में घुस आया. कमरा बंद कर बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया.
बच्ची मूक-बधिर थी. इसलिए शोर भी नहीं मचा पाई.
बच्ची के मुंह में ठूंस दिया कपड़ा
बंद कमरे से आ रही आवाजें सुनकर जब लोग पहुंचे तो बच्ची के मुंह में कपड़ा ठुंसा मिला और आरोपी युवक आपत्तिजनक हालत में था. जब बच्ची के घर वाले शाम को लौटे, तो बच्ची रोती मिली. पूछने पर इशारे से बताने की कोशिश कर रही थी. लेकिन फैमिली मेंबर्स समझ नहीं पाए. मोहल्ले वालों ने पूरी घटना फैमिली को दी. इसके बाद फैमिली मेंबर्स पुलिस के पास पहुंचे. जहां एक साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट को बुलाया गया. तब बच्ची के बयान दर्ज किए गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
बच्ची की हालत नाजुक, एडमिट
परमपुरवा मिर्जा फैक्ट्री के पास रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी भाभी का निधन हो चुका है. भाई केरल में प्राइवेट जॉब करते हैं. उनकी 12 साल की मूक-बधिर बेटी उसके पास रहती है. वह ज्वाला देवी चौराहा पर पत्नी के साथ पकौड़े का ठेला लगाता है. डेली की तरह ही वह पत्नी के साथ काम पर गया हुआ था. इसी बीच पड़ोसी ताज बाबू उम्र 25 वर्ष ने अकेला पाकर बच्ची को दबोच लिया और रेप की वारदात को अंजाम दिया. जब घर पर लौटे तो वह रोती मिली. बच्ची को लेकर पहुंचे. जहां उसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने एक साइन लैैंग्वेज एक्सपर्ट को बुलाया, जिसके बाद वारदात का पता चला.
धमकी देकर भागा था आरोपी
मोहल्ले में रहने वाली महिला ने बताया कि आरोपी ताज बाबू जब बच्ची के कमरे में घुसा. कमरे के अंदर के अंदर से आवाज आई. मैं मोहल्ले के लोगों को लेकर कमरे में गई. वो बच्ची को पकड़े था. मैैंने उसे पकडऩे की कोशिश की. लेकिन वो धक्का देकर भाग निकला और सभी को देख लेने की धमकी दी.
साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ने दर्ज किए बयान
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.