कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में अदालत का फैसला आएगा। इससे पहले पीड़िता के पिता ने सीबीआई की जांच पर नाराजगी जताई और इस पर सवाल उठाए।
कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज कैंपस में ड्यूटी पर तैनात ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस में आज अदालत का फैसला आएगा। इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आरोपी लिए मौत की सजा मांगी है। अब सियालदह कोर्ट की ओर से सजा का फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट का फैसला आने से पहले ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने सीबीआई की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि जांच अभी आधी-अधूरी है।
कोर्ट के फैसले से पहले क्या बोले पीड़िता के पिता?
पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा कि उनके वकील और सीबीआई ने उन्हें कोर्ट न जाने को कहा है। उन्हें हाल ही में हुई कोर्ट कार्यवाही के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सीबीआई ने जांच के लिए उन्हें कभी कहीं नहीं बुलाया, वे एक या दो बार उनके घर आए, लेकिन जब भी उन्होंने उनसे जांच के बारे में पूछा तो एजेंसी ने हमेशा कहा कि जांच चल रही है।
सीबीआई ने सही से सबूत एकत्रित नहीं : पिता
उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी की गर्दन पर काटने के निशान थे, लेकिन वहां से स्वाब कलेक्ट नहीं किया गया। सीबीआई ने उस रात ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से पूछताछ नहीं की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई ठोस सबूत नहीं मिला। सीबीआई ज्यादा कोशिश नहीं कर रही है। इस मामले में किसी न किसी का हाथ है। डीएनए रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि वहां 4 पुरुष और 2 महिलाएं मौजूद थीं। वे चाहते हैं कि इसमें शामिल सभी लोगों को सजा मिले।
‘सभी आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए’
बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में सिर्फ संजय रॉय का गुनाहगार बताया है, जबकि पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर के पिता का कहना है कि इस केस में सजय रॉय अकेला नहीं था, बल्कि और भी लोग शामिल थे। सभी आरोपियों को सजा मिलने पर ही न्याय मिलेगा। जबतक सभी आरोपियों को सजा नहीं मिलेगी, तबतक अदालत का दरवाजा खटखटाते रहेंगे और देश की जनता को एकत्रित करेंगे।