जगदलपुर नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के एक उम्मीदवार ने सबको चौंका दिया. नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे इस उम्मीदवार ने टेबल पर एक-एक रुपये के 20 हजार सिक्के रख दिए. करीब छह घंटे में इन सिक्कों की गिनती करने के बाद अधिकारियों ने उम्मीदवार को नामांकन फार्म दिया है.
छत्तीसगढ़ में हो रहे निकाय चुनावों के दौरान एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां महापौर के लिए नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे एक उम्मीदवार ने अधिकारियों की टेबल पर 20 हजार रुपये के सिक्के रख दिए. इन सिक्कों को देखकर अधिकारी पहले तो हैरान रह गए. हालांकि बाद में उन सिक्कों को गिनने की प्रक्रिया शुरू हुई और करीब 6 घंटे में सभी सिक्कों को गिनने के बाद उम्मीदवार को नामांकन फार्म दिया गया.
उम्मीदवार ने बताया कि यह सिक्के उन्हें जनता ने आर्शीवाद के रूप में दिए हैं. इसलिए वह इन सिक्कों को इधर उधर खर्च करने के बजाय नामांकन फार्म खरीदने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. मामला छत्तीसगढ़ में जगदलपुर नगर निगम का है. यहां नगर निगम के लिए हो रहे चुनावों के तहत सोमवार को महापौर पद के प्रत्याशी के एक उम्मीदवार रोहित सिंह आर्य नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे थे.
6 घंटे में हुई सिक्कों की गिनती
उन्होंने नामांकन फार्म के लिए 20 हजार रुपए जमा करने को कहा गया तो वह 20 हजार रुपये के सिक्के अधिकारियों के टेबल पर रख दिए. 20 पैकेट में रखे एक-एक रुपये के हजार सिक्के देखकर अधिकारी चौंक गए. चूंकि मना कर नहीं सकते थे, इसलिए आनन फानन में कर्मचारियों को सिक्के गिनने की ड्यूटी लगाई गई और करीब 6 घंटे की मशककत के बाद सिक्कों की गिनती पूरी हुई.
चुनाव लड़ने के लिए जनता से मिले हैं सिक्के
इसके बाद उममीदवार रोहित सिंह आर्य को नामांकन फार्म दिया गया.उम्मीदवार रोहित सिंह आर्य ने बताया कि वह शहर में पब्लिक वॉयस नामक सामाजिक ग्रुप से जुड़े है. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपने ग्रुप में एक रुपए एक वोट के नाम से मुहिम चलाई थी. इस मुहिम में उन्हें शहर के 20 हजार लोगों ने आर्शीवाद के तौर पर एक-एक रुपये दिए हैं. उन्होंने बताया कि वह जनता के आर्शीवाद को कहीं और खर्च नहीं करना चाहते थे, इसलिए इन सिक्कों का इस्तेमाल नामांकन फार्म खरीदने में किया है. उन्होंने कहा कि ये सिक्के वोट में कन्वर्ट होंगे या नहीं, ये तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन वह अपनी जीत के लिए आश्वस्त है.
लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव
महापौर उम्मीदवार रोहित सिंह आर्य इससे पहले छत्तीसगढ़ में जगदलपुर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में उन्हें आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया था. हालांकि उस चुनाव में वह बुरी तरह से हार गए थे. इसके बाद अब वह नगर निगम में महापौर का चुनाव लड़ रहे हैं. इसी क्रम में वह बीते 2 महीनों से सामाजिक ग्रुप पब्लिक वॉइस के माध्यम से शहर के सभी 48 वार्डो में एक सिक्का एक वोट की मुहिम चला रहे थे.