आमिर खान और किरण राव के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘लापाता लेडीज’ अमेरिका के अकादमी अवार्ड्स से तो बाहर हो गई है. लेकिन इस फिल्म को जापान के अकादमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस प्रतियोगिता में ‘लापता लेडीज’ का मुकाबला ओपेनहाइमर जैसी ग्लोबल फिल्मों से होगा.
किरण राव ‘लापता लेडीज’ (लॉस्ट लेडीज) की प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. किरण राव के साथ आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी ने भी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. पिछले साल यानी 1 मार्च 2024 को लापता लेडीज थिएटर में रिलीज हुई थी. कम बजट में बनी इस फिल्म ने सभी का दिल जीत लिया था. भारत के बाद अब इस फिल्म को जापान में भी रिलीज किया गया है और पिछले 115 दिनों से ‘लापता लेडीज’ जापान में भी अपना जलवा बिखेर रही है. अब इस फिल्म को मिलने वाले जनता के प्यार को देखते हुए, ‘लापता लेडीज’ को ‘जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार 2024’ (Japan Academy Film Prize) के लिए नॉमिनेट किया गया है.
‘जापान अकादमी फिल्म अवार्ड्स 2024’ के बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में ‘लापता लेडीज’ के साथ के क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी ‘ओपेनहाइमर’, एलेक्स गारलैंड द्वारा निर्देशित ‘सिविल वॉर’, योर्गोस लैंथिमोस की ‘पुअर थिंग्स’ और जोनाथन ग्लेजर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ भी शामिल है. इन 5 फिल्मों में ये कौनसी फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड मिलेगा. इसका ऐलान 14 मार्च को होने वाला है.
ऑस्कर नॉमिनेशन से हुई बाहर
आमिर खान की ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री थी. इस फिल्म को आगे लेकर जाने के लिए आमिर खान और किरण राव ने बहुत मेहनत की. लेकिन ‘लापता लेडीज’ बहुत पहले ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई थी. भले ही ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर में अपना कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फिल्म को कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है.
टोरंटो में मिला स्टैंडिंग ओवेशन
साल 2023 में टोरंटो में हुए टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों की स्टैंडिंग ओवेशन मिली थी. अपने इस अनुभव के बारे में किरण राव ने बताया था कि ‘लापता लेडीज’ हमारे देश के मिट्टी से जुड़ी कहानी है. जब हम ये फिल्म टोरंटो जैसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रेजेंट कर रहे थे, तब हमें बिलकुल भी ये उम्मीद नहीं थी कि इंटरनॅशनल ऑडियंस इस फिल्म को इतनी अच्छी तरह से समझ पाएंगे. लेकिन जब हमने अपनी इस फिल्म के लिए सभी को स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए देखा, तब हम सभी बहुत ज्यादा भावुक हो गए थे. सिर्फ टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई फिल्म फेस्टिवल में किरण राव की इस फिल्म को खूब सराहना मिली है. ‘लापता लेडीज’ में नीतांशी गोयल, प्रतिभा रांका, रवि किशन और स्पर्श श्रीवास्तव प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं.