Site icon News Inc India

NEET UG Exam Date 2024: नीट परीक्षा पर DMK ने उठाए बड़े सवाल, यहां पढ़ें फुल डिटेल

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा पर तमिलनाडु की डीएमके पार्टी ने बड़े सवाल उठाए हैं। पार्टी की ओर से एक बयान में कहा गया है कि यह परीक्षा बिना किसी दोष के कैसे आयोजित की जा सकती है।

बता दें कि यह मुद्दा पार्टी की ओर से समाचार पत्र में उठाया गया है। इसके अलावा, हाल ही में नीट यूजी परीक्षा को लेकर इसरो के चीफ रह चुके डॉ. के राधाकृष्णन की अगुवाई वाली एक कमेटी ने परीक्षा के संबंध में कुछ बड़े बदलाव करने की सिफारिश की है। इस कमेटी के तहत कहा गया है कि नीट परीक्षा भी जेईई एग्जाम की तरह कई चरणों में कंडक्ट कराई जाए। एग्जाम हाइब्रिड मोड में कराया जाए।

NEET UG Exam 2025: नीट परीक्षा को लेकर बनी थी कमेटी

इस साल नीट यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक सहित अन्य शिकायतें सामने आने पर शिक्षा मंत्रालय ने के राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली एक एक्सपर्ट कमेटी के गठन की घोषणा की थी। इसके बाद अब इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इन बदलाव का सुझाव दिया है। बता दें कि नीट के अलावा इस साल यूजीसी नेट परीक्षा में भी गड़बड़ी की बात सामने आई थी, जिसके चलते पेपर रद्द कर दिया गया था। इसके बाद यह एग्जाम रीशेड्यूल्ड करके अगस्त- सितंबर में कंडक्ट कराया गया था।

NEET UG Exam 2025: मई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है नीट यूजी परीक्षा

साल 2025 में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन मई के दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है। परीक्षा के लिए जल्द ही तारीख जारी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी एग्जाम की डेट जारी हो सकती है। परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसमे परीक्षा से जुड़ी पात्रता, फीस, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम सहित अन्य जानकारी शामिल होगी। इसके बाद अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी अन्य डिटेल्स देख सकेंगे। इसके बाद एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अप्लाई करने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। बता दें कि पिछले साल यह एग्जाम 05 मई को कंडक्ट कराया गया था। इसलिए इस बार संभव है कि मई में ही परीक्षा कराई जाए। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

Exit mobile version