IIT-JEE की कोचिंग देने वाली संस्था FIITJEE भी बंद होने के कगार पर है. ऐसा तब हुआ जब कई शिक्षकों ने वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि FIITJEE के अलावा कौन-कौन सी कंपनियां बंद हो चुकी हैं या बंद होने के कगार पर हैं.
कोचिंग क्लासेस के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. एडटेक सेक्टर की हालत भी खराब चल रही है. कोचिंग का हब माने जाने वाला शहर कोटा से भी बच्चे वापस अपने घरों को लौट रहे हैं. इसी कड़ी में IIT-JEE की कोचिंग देने वाली संस्था FIITJEE भी बंद होने के कगार पर है. ऐसा तब हुआ जब कई शिक्षकों ने वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया. अचानक से कोचिंग बंद होने से छात्रों और अभिभावकों को बहुत तनाव हुआ है. अब वे फीस वापसी को लेकर परेशान हैं. छात्र लगातार FIITJEE सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
कई बड़ी ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग सेंटर संकट का सामना कर रहे हैं. कुछ तो बंद भी हो चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि FIITJEE के अलावा कौन-कौन सी कंपनियां बंद हो चुकी हैं या बंद होने के कगार पर हैं. इन कंपनियों में Byju’s, Unacademy और Vedantu शामिल हैं. आइए, इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं.
Byju’s
Byju’s ने पिछले कुछ सालों में बहुत संघर्ष किया है. आखिरकार, इस कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया गया है. 25 जनवरी 2024 को, कर्जदारों ने Byju’s के खिलाफ दिवालियापन की प्रक्रिया शुरू की ताकि इसके कर्ज चुकाए जा सकें. 1 फरवरी 2024 को, Byju’s के यूएस डिवीजन ने डेलावेयर में Chapter 11 दिवालियापन के लिए अर्जी दी. Byju’s की पैरेंट कंपनी Think & Learn ने 2021 में Aakash Education Services Ltd (AESL) को 950 मिलियन डॉलर में खरीदा था. यह भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में सबसे बड़ी अधिग्रहणों में से एक था.
Unacademy
Unacademy एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है. साल 2015 में एक यूट्यूब चैनल के रूप में शुरू हुआ था. इसे गौरव मुंजल ने अपनी दोस्तों की मदद के लिए शुरू किया था. इसके बाद वह Hemesh Singh और Roman Saini के साथ कंपनी के सह-संस्थापक बने. हालांकि Unacademy भी संघर्ष कर रही है. गौरव मुंजल की लीड वाली इस कंपनी ने FY24 में 285 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया. वहीं FY23 में यह नुकसान 1592 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अपनी खर्चों में कमी की है. FY24 में Unacademy के कर्मचारियों पर खर्च 69.47 फीसदी घटकर 340 करोड़ रुपये पर आ गया. यह पहले 1114 करोड़ रुपये था. कंपनी ने जुलाई में 250 कर्मचारियों की छंटनी की और अन्य खर्चों में भी कमी की.
FIITJEE
FIITJEE देश भर में JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है. 23 जनवरी को यह कोचिंग कई शहरों में बंद हो गई. FIITJEE के कारोबार में काफी गिरावट देखने को मिला है. साल 2023 में इसका कारोबार 542 करोड़ रुपये था. FIITJEE की शुरुआत 1992 में दिल्ली से हुई थी. इसके देश भर में 72 सेंटर है.