अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शामिल हैं, उन्होंने अभी तक के करियर में कई सारी फिल्में दी हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका करियर 25 साल पहले शुरू हुआ था. अभिषेक ने जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी. मेगास्टार के बेटे होने की वजह से अक्सर ही उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से किया जाता है. इसके साथ ही उनको उनकी पत्नी ऐश्वर्या के साथ भी कंपेयर किया जाता है. हाल ही में एक्टर ने बार-बार पूछ जाने वाले इस सवाल पर अपना रिएक्शन दिया है.
अभिषेक बच्चन हाल ही में ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ में नजर आए थे. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली से खुद को कंपेयर करने के सवाल पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल भी आसान होने वाला नहीं है, क्यों 25 साल से मुझसे एक ही सवाल पूछा गया है, जिससे अब मैं पूरी तरह से फ्री हो चुका हूं. एक्टर ने कहा कि अगर आप मेरा कंपेयर मेरे पिता के साथ करते हैं, तो आप मेरा कंपेयर बेस्ट के साथ कर रहे हैं. मुझे ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं मैं इन बड़े एक्टर्स के नामों के साथ गिने जाने के लायक हूं.
अमिताभ बच्चन के डेडिकेशन पर की बात
आगे एक्टर ने कहा कि मेरे माता-पिता मेरे माता-पिता हैं, मेरी फैमिली मेरी फैमिली है और मेरी पत्नी मेरी पत्नी है. मुझे उन पर और उनके अचीवमेंट पर और उनके किए जा रहे कामों पर बहुत गर्व है. अपने पिता के बारे में बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं उनके डेडिकेशन की तारीफ करता हूं. उन्होंने कहा, मेरा मतलब है, यहां हम मुंबई में एक शानदार एसी वाले कमरे में बैठे हैं और ये इंटरव्यू कर रहे हैं, जिसके साथ एक बढ़िया कप कॉफी पी रहे हैं. वहीं वो 82 साल की उम्र में सुबह 7 बजे से ‘केबीसी’ की शूटिंग कर रहे हैं और एक एक्जाम्पल सेट कर रहे हैं.
कई शानदार फिल्मों में आने वाले हैं नजर
मैं भी ऐसा ही बनना चाहता हूं. जब मैं रात को सोने जाता हूं, तो मैं बस यही सोचता हूं कि जब मैं 82 साल का हो जाऊंगा, तो मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी मेरे बारे में यह कह सके कि, ‘अरे, मेरे पिता 82 साल के हो गए हैं और वे अभी भी काम कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन आने वाले कुछ वक्त में कई शानदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इनमें से एक फिल्म शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ है, जो कि साल 2026 में आने की उम्मीद है. इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान डेब्यू करने वाली है.
इसके साथ ही अभिषेक रेमो डिसूजा की फिल्म ‘बी हैप्पी’ भी है, जो कि एक पिता की कहानी है जो अपनी बेटी के डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करने के सपने को सपोर्ट करता है, ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है.