एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में पुलिस को अब तक 2 बड़े सबूत मिले हैं. इसके अलावा आरोपी के बारे में कई अन्य जानकारियां भी सामने आई हैं.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले का आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस रिमांड में है. उससे लगातार पूछताछ चल रही है. फिलहाल पुलिस वारदात की सभी कड़ियां जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है. इस बीच दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस को जांच में 2 अहम सबूत मिले हैं.
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस सैफ के घर से आरोपी के फिंगरप्रिंट मिले हैं, पुलिस के अनुसार आरोपी ने 19 जगहों को छुआ था, वहीं से फिंगर प्रिंट कलेक्ट किए गए थे. जिसमें इमारत के दीवार फांदने के लिए इस्तेमाल हुई सीढ़ी, पाइप लाइन समेत घर के भी कई सामानों पर उसके निशान मिले हैं.
मोबाइल में मिले कई अहम सुबूत
पुलिस को आरोपी के मोबाइल की जांच में उससे कई अहम दस्तावेज और कई स्क्रीन शॉट्स भी मिले हैं. इसके अलावा आरोपी के मोबाइल में कई विदेशी नंबर भी सेव हैं. जिनकी जांच पुलिस कर रही है.
परिवार ने की आरोपी की पहचान
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी की बांग्लादेश में रह रहे परिजनों बातचीत कराई.जिसमे उसके परिजनों ने उसे पहचान लिया है. हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
ये था पुलिस का प्लान?
घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थीं, वहीं सोशल मीडिया के जरिए आरोपी भी पुलिस पर नजर रखे था. इसी को देखते हुए पुलिस ने “ऑपरेशन सीक्रेट” चलाया. जिसके अनुसार चोरी,सेंधमारी,ड्रग्स जैसे केसे में वांछित आरोपियों की धरपकड़ जारी रखी, ताकि असली आरोपी को लगे कि पुलिस गुमराह हो गई है. वो किसी और को पकड़ रही है और असली आरोपी निश्चिन्त होकर जिस जगह है वही रहे.
आरोपी के बारे में पहले से ही थी पुलिस को जानकारी
सूत्रों के अनुसार मुम्बई पुलिस को 17 जनवरी को ही पता चल गया था कि असली आरोपी ठाणे के लेबर केम्प में छिपा बैठा है, लेकिन लेबर कैंप में आरोपी का मोबाइल लगातार बंद चालू हो रहा था. इसलिए उसका एक्ज़ेक्ट लोकेशन पुलिस को नही मिल पा रहा था.आरोपी लेबर केम्प से काफी दूर जंगल के अंदर छिपा बैठा था. वहीं से मोबाइल पर सैफ अली खान से जुड़ी खबर पर नजर बनाए हुए था.
मुम्बई पुलिस ये भी पता लगा रही है कि आरोपी ने मुंबई या मुंबई के बाहर कही और चोरी की घटना को अंजाम तो नहीं दिया. जो केस रजिस्टर्ड न हुआ हो, क्योंकि सैफ के घर के अंदर नंगे पैर घुसना और अपने बैग में धारदार हथियार लेकर घूमना ये कोई शातिर अपराधी ही कर सकता है.