Site icon News Inc India

Pushpa 2: 50 दिन में धमाकेदार रिकॉर्ड, लेकिन 2000 करोड़ का सपना अभी अधूरा

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने पिछले 50 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. पिक्चर ने दुनियाभर से 1831 करोड़ रुपये छाप लिए है. पर अब भी फैन्स के दिल में एक उम्मीद है, जिसे पूरा करना अब मुश्किल हो गया है. यूं तो मेकर्स ने अच्छी स्ट्रेटजी के साथ री-एंट्री की थी, पर क्या 50 दिन बाद भी ये सपना पूरा हो सकता है?

4 दिसंबर, 2024. इस दिन ‘पुष्पा भाऊ’ की दूसरी बार सिनेमाघरों में एंट्री हुई. 5 दिसंबर को पूरे देश में एक ही नाम की गूंज थी- Allu Arjun और Pushpa 2. भारत में फिल्म ने ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद देखते ही देखते एक-एक कर पुष्पा भाऊ ने सभी रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया. शाहरुख खान की ‘जवान-पठान’ हो, प्रभास की ‘बाहुबली’ हो या फिर राम चरण-जूनियर एनटीआर की RRR… पुष्पा 2 ने सबको रास्ते से हटाकर बॉक्स ऑफिस किंग की गद्दी हासिल कर ली. अब फिल्म को 50 दिन पूरे हो गए हैं. पहले जानिए इस 50वें दिन फिल्म ने कितने कमाए हैं?

हाल ही में सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके मुताबिक, फिल्म ने 50वें दिन 0.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ही भारत से टोटल नेट कलेक्शन 1230.55 करोड़ रुपये हो गया है. दरअसल 49वें दिन फिल्म की कमाई काफी कम हुई ती, लेकिन 50वें दिन फिल्म ने ठीक कमाया है.

फिल्म का कौन सा सपना अधूरा है?
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 50 दिनों में इतनी कमाई की, जितनी किसी बॉलीवुड एक्टर की 3 फिल्में भी मिलकर नहीं कर पाती. (यहां शाहरुख खान, सलमान खान) के आंकड़ों की बात नहीं हो रही है. 1831 करोड़ सिर्फ 50 दिनों में छाप लेना, कोई छोटी बात नहीं है. लेकिन यह 1831 करोड़ का आंकड़ा फिल्म काफी पहले ही पार कर चुकी है. 32 दिनों में ही फिल्म ने यह कलेक्शन कर लिया था. लेकिन उसके बाद भी फिल्म की अच्छी कमाई हुई है, बावजूद इसके मेकर्स की तरफ से अपडेट आंकड़े वाला पोस्ट शेयर नहीं किया गया है.

यूं तो उसके बाद कमाई लगातार कम हुई है, लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है फिल्म ने अबतक 2000 करोड़ कमा लिए होंगे. दरअसल फिल्म की कमाई कम होने के बाद मेकर्स ने 20 मिनट एक्स्ट्रा फुटेज के साथ फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में उतारा. पर जैसी उम्मीद थी, फिल्म ने दो-तीन दिन छोड़कर कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफॉर्म नहीं किया. अब सवाल है कि क्या 2000 करोड़ अबतक कमाई नहीं हुई है?

क्यों ये आंकड़ा पार करना जरूरी है?
दरअसल इस वक्त आमिर खान की दंगल के नाम पर जो बड़ा रिकॉर्ड है, वो अल्लू अर्जुन छीन सकते हैं. आमिर की दंगल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है, जिसने 2000 करोड़ से ज्यादा छापे थे, लेकिन पुष्पा भाऊ अबतक वहां नहीं पहुंच पाए हैं. अगर उनके नाम यह रिकॉर्ड हो जाएगा, तो वो लंबे वक्त तक बॉक्स ऑफिस के किंग बन जाएंगे. वहां तक पहुंचना भी हर किसी के बस की बात नहीं है. देखना होगा कि इस आंकड़े को पाने में और कितने दिन लगते हैं?

Exit mobile version