रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म ‘आजाद’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. राशा महज 19 साल की हैं और जब उन्होंने फिल्म ‘आजाद’ के लिए काम करना शुरू किया तब वो अपनी बोर्ड की पढ़ाई कर रही थीं. राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
राशा थडानी अपनी डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ रोमांस करती हुईं नजर आने वाली हैं. रवीना टंडन की बेटी की इस फिल्म में अजय देवगन भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. ‘आजाद’ का ट्रेलर देखने के बाद कइयों ने राशा थडानी की तुलना उनकी मां रवीना टंडन से की है. अपनी मां की तरह राशा भी 19 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग करते समय भी उन्होंने अपनी पढ़ाई का पूरा ध्यान रखा. राशा का शूटिंग के बीच पढ़ाई करते समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में हम राशा को उनकी वैनिटी वैन में पढ़ाई करते हुए देख सकते हैं. एक तरफ उनका मेकअप हो रहा है, उनकी हेयर स्टाइलिंग चल रही है, वहीं दूसरी तरफ राशा थडानी के ड्रेसिंग टेबल पर एक बड़ी सी किताब नजर आ रही है. जब इस वीडियो को शूट करने वाला इंसान राशा से पूछता है कि ये आप क्या का रही हैं? तब राशा उन्हें जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं अपनी पढ़ाई कर रही हूं. अभी मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं और 10 दिन से ही कम समय बचा है. इसलिए मुझे पढ़ाई करनी है और मेरा सबसे पहला पेपर जियोग्राफी (भूगोल) का है.
जानें कब रिलीज होगी राशा और अमन की फिल्म
राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में इस गाने का डांस नंबर रिलीज किया गया था. ‘उई अम्मा’ गाने पर राशा थडानी शानदार डांस परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं. राशा के डांस के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. बॉलीवुड के कई बड़े स्टार ने ‘आजाद’ के रिलीज होने से पहले ही राशा के तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया है.
मां एक्ट्रेस और पापा फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर
राशा की मां रवीना टंडन को तो सभी जानते है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके पापा अनिल थडानी एक बहुत बड़े फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं. उन्होंने ‘भूल भुलैया’ से लेकर ‘स्काई फोर्स’ तक कई फिल्मों का काम संभाला है. अब रवीना टंडन और अनिल थडानी की ‘स्टार किड’ राशा अपनी फिल्म में क्या कमाल दिखाती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.