पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है. इसे 7 फरवरी को रिलीज होना था, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. अभी नई रिलीज की तारीख का भी ऐलान नहीं किया गया है. दिलजीत की टीम की तरफ से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी गई है.
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पिछले साल अपने टूर के चलते लोगों का दिल जीत लिया. अब वो अपनी नई फिल्म ‘पंजाब 95’ में नजर आने वाले हैं. उनके फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है, पहले ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. इस बात की जानकारी दिलजीत दोसांझ की टीम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दिया है.
दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पंजाब 95’ की कुछ फोटो एक्टर ने काफी दिन पहले पोस्ट की थी. जिसके बाद से ही लोग इस फिल्म का काफी इंतजार कर रहे थे, लेकिन अभी उनके फैन्स को इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है. एक्टर की टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लोगों को माफी मांगते हुए लिखा कि हमें बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि कुछ वजहों से 7 फरवरी को ‘पंजाब 95’ रिलीज नहीं होगी, ये हमारे हाथ में नहीं है. इस पर रिएक्ट करते हुए लोगों ने इसे ओटीटी पर भी रिलीज करने की मांग की है.
क्यों हो रही है देरी?
फिल्म की रिलीज में देरी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की वजह से हो रही है. इस फिल्म में 1990 के वक्त पंजाब पुलिस के किए गए सिखों पर अत्याचार की कहानी का खुलासा करती है, जिसकी वजह से विवाद चल रहा है. शुरुआत में सीबीएफसी ने इस फिल्म में कुल 120 कट करने की सलाह दी थी. इस फिल्म में 1990 के वक्त पंजाब पुलिस के किए गए सिखों पर अत्याचार की कहानी का खुलासा करती है.
रिलीज किया फिल्म का टीजर
‘पंजाब 95’ का डायरेक्शन हनी त्रेहान कर रहे हैं, भारत में भले ही फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर इसको 7 फरवरी को ही रिलीज किया जाएगा. कुछ दिन पहले ही दिलजीत दोसांझ ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था. लेकिन बाद में इसे इंडिया के यूट्यूब से हटा दिया गया.