Republic Day: गणतंत्र दिवस OTT पर देखिए ये 5 धमाकेदार देशभक्ति फिल्में, जो दिल में भर देंगी जोश

Table of Content

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप देशभक्ति के रंग में डूबना चाहते हैं, तो OTT पर उपलब्ध ये शानदार फिल्में जरूर देखें। बॉलिवुड की ये फिल्में दिलों में देशप्रेम का जज्बा जगाती हैं। आइए देखें हिट फिल्में..

Republic Day Hit Movie 2025: भारत इस साल 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी के इस मौके पर पूरा देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। ऐसे में अगर आप इस दिन को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्में लेकर आए हैं ।

यह फिल्में न सिर्फ एंटरटेन करती है, बल्कि दिलों में देश के लिए गर्व और जोश का एक तूफान पैदा कर देंगी। इन फिल्मों को आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ बैठकर जरूर देखें। आइए जानते हैं, ऐसी 5 दमदार फिल्मों के बारे में, जो आपकी 26 जनवरी को यादगार बना देंगी।

  1. रंग दे बसंती
    यह फिल्म 26 जनवरी 2006 में रिलीज हुई थी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी ये फिल्म युवाओं के दिलों में देशप्रेम की चिंगारी जला देगी। इस फिल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ नारायण, सोहा अली खान, कुणाल कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी और ब्रिटिश अभिनेत्री एलिस पैटन ने मुख्य भूमिका अदा की है। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं।
  2. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
    “हाउ इज द जोश?” इस डायलॉग ने देशभर में जोश भर दिया था। विक्की कौशल की इस फिल्म में भारतीय सेना के साहस और बलिदान की कहानी दिखाई गई है। पुलवामा हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित यह फिल्म Zee5 पर उपलब्ध है।
  3. राज़ी
    जब बात देशभक्ति की फिल्मों की होती है तब आलिया भट्ट की इस फिल्म राजी का नाम जरूर आता है। आलिया भट्ट की ये फिल्म आपके अंदर गर्व का एहसास भर देगी। ये Amazon Prime Video पर उपलब्ध है।
  4. द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
    साल 2002 में आई फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ को देख आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। ये फिल्म क्रांतिकारी भगत सिंह पर आधारित है। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, सुशांत सिंह, डी. संतोष और अखिलेंद्र मिश्रा मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में शहीद भगत सिंह के बचपन से लेकर जलियांवाला बाग हत्याकांड तक की पूरी कहानी दिखाई गई है। ये फिल्म Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
  5. स्वदेस
    आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म आपको इमोशनल कर देगी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक वैज्ञानिक ऐश ओ अलराम छोड़कर अपने गांव में बस जाता है और गांववालों की जिंदगी बदल देता है। इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं।

Alisha Rana

Politics

Sports

Contact

Head office: News Inc India, Baba Kharak Singh Marg, New Delhi, Delhi 110001

Corporate office: Ring Road No-1, Near Bhatagaon Chowk, Raipur, Chhattisgarh
Email: newsincindia@gmail.com
Tel: 7217665040, 8269955023, 9630697505, 9650699189

Copyright © 2024 News Inc All Rights Reserved