ICC Mens T20i Team of the Year का ऐलान हो चुका है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले रोहित शर्मा को 11 खिलाड़ियों की इस टीम का कप्तान बनाया गया है. उनके अलावा भारत के और 3 खिलाड़ियों इस टीम में जगह मिली है.
ICC Mens T20i Team of the Year का ऐलान हो चुका है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले रोहित शर्मा को 11 खिलाड़ियों की इस टीम का कप्तान बनाया गया है. उनके अलावा भारत के और 3 खिलाड़ियों इस टीम में जगह मिली है. इसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ तेज गेंद जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. आईसीसी की इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा. उसने अपनी टी20 की टीम में सबसे ज्यादा 4 भारतीय प्लेयर्स को शामिल किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के 1-1 खिलाड़ी को इसमें जगह दी गई है.
भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
आईसीसी ने साल 2024 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर अपनी टीम बनाई है. पिछला साल भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए शानदार गुजरा था. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था, जिसमें कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए आईसीसी की टीम में सबसे ज्यादा 4 भारतीय देखने को मिल रहे हैं, जिसके कप्तान रोहित हैं.
रोहित ने 2024 में 11 मैच में 42 के औसत और 160 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए थे. वहीं हार्दिक ने 17 मैचों में 352 रन बनाने के साथ 16 विकेट भी चटकाए, जिसका इनाम उन्हें मिला. दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों महज 8.26 की औसत से 15 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 18 मुकाबले में 36 विकेट झटके थे.
इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
रोहित शर्मा के साथ ट्रेविस हेड को ओपनर के तौर पर चुना गया है. हेड ने 2024 में 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 38.50 की औसत और 178 के स्ट्राइक रेट से 539 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े थे. वहीं इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट और टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले बाबर आजम भी बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं.
सॉल्ट ने 17 टी20 मुकाबलों में 467 रन और बाबर ने 23 मैचों में 738 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन को टीम का विकेटकीपर रखा गया है, जिन्होंने 2024 में 21 मैचों में 464 रन बनाए थे. वहीं सिकंदर रजा स्पिन ऑलराउंडर और अफगानिस्तान के टी20 टीम के कप्तान राशिद मुख्य स्पिनर के तौर पर चुने गए हैं. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा टीम के दूसरे मुख्य स्पिनर हैं.