रोहित शर्मा को मुंबई आकर मिलेगा पुराना फॉर्म, दिग्गज बैटर ने किया बड़ा दावा

Table of Content

Rohit Sharma in Ranji Trophy: रोहित शर्मा मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलेंगे। मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने भारतीय कप्तान रोहित का सपोर्ट किया है।

Rohit Sharma in Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी होम टीम मुंबई से जुड़ गए हैं। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रोहित का सपोर्ट करते हुए कहा कि उनके आने से मुंबई को फायदा होगा। यही नहीं खुद रोहित के लिए भी यह वापसी का अच्छा मौका है। वह अपनी खोई हुई फॉर्म को दोबारा पा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में 3 और उससे पहले घरेलू मैदान पर 5 टेस्ट की 15 पारियों में रोहित 10.93 के निराशाजनक औसत से 164 रन ही बना सके। रोहित अब घरेलू क्रिकेट में लौट आए हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे से पहले एक दौर के लिए – साथ ही कई अन्य भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों जैसे कि ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, शुबमन गिल, यशस्वी जायसवाल और संभवतः विराट कोहली के साथ।

रहाणे ने गुरुवार से शुरू होने वाले मुंबई के अगले मैच से पहले रोहित को लेकर कहा- महत्वपूर्ण बात यह है कि रोहित में रनों की भूख बाकी है। वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुझे यकीन है कि एक बार जब उनका बल्ले से रन निकलेंगे तो वह कुछ बड़ा करेंगे।

अजिंक्य रहाणे ने कहा- रोहित ने मंगलवार को कुछ नेट सत्रों में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। मैं रोहित को लेकर वास्तव में आश्वस्त हूं। रोहित हमेशा तनावमुक्त रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए भी उनका चरित्र वैसा ही है। उनका रवैया काफी सहज है। वह अपने खेल को अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए किसी को उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना चाहिए।

रोहित 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की कप्तानी करेंगे। रहाणे ने रोहित की उपलब्धता के बारे में कहा- मुझे लगता है कि वह केवल यह गेम खेल रहे हैं, अगले गेम के बारे में निश्चित नहीं हैं। अगले चार दिनों में उनके इनपुट वास्तव में महत्वपूर्ण होंगे।

आगामी दौर के लिए मुंबई के पास भी जायसवाल हैं, हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के बेहतर बल्लेबाजों में से थे। उन्होंने सीरीज की शुरुआत में पर्थ में 161 रन की पारी और मेलबर्न में दो अर्धशतक बनाए। रहाणे ने कहा कि रोहित और जयसवाल की वापसी से ड्रेसिंग रूम में भी काफी वैल्यू बढ़ेगी। रहाणे ने कहा- एक टीम के रूप में और व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ी उनके पास जा रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं, उनसे सीख रहे हैं। एक बार जब वे मैदान पर होंगे, तो मुझे यकीन है कि खिलाड़ी उन्हें देखेंगे और वे उनसे बहुत सी चीजें सीखेंगे।

उम्मीद है कि रोहित और जायसवाल सितारों से सजी मुंबई टीम के लिए एक साथ ओपनिंग करेंगे, जिसमें श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर के साथ-साथ शम्स मुलानी, सिद्धेश लाड और तनुष कोटियन जैसे अन्य घरेलू सितारे भी होंगे।

Alisha Rana

Politics

Sports

Contact

Head office: News Inc India, Baba Kharak Singh Marg, New Delhi, Delhi 110001

Corporate office: Ring Road No-1, Near Bhatagaon Chowk, Raipur, Chhattisgarh
Email: newsincindia@gmail.com
Tel: 7217665040, 8269955023, 9630697505, 9650699189

Copyright © 2024 News Inc All Rights Reserved